पटना: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों अपना राजनीतिक दल बनाने की तैयारी में है. इस बीच उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वे राजनीति में एक लाख से अधिक युवाओं के भागीदारी को सुनिश्चित करेंगे.
राजनीतिक दलों को कटघरे में खड़ा किया: प्रशांत किशोर ने गुरुवार को परिवारवाद को लेकर भी राजनीतिक दलों को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने परिवारवाद पर तंज करते हुए कहा कि यूथ क्बल के तहत बिहार के 1 लाख ऐसे बच्चों को चुनना है, जिनके माता-पिता बड़े घर के नहीं हैं. जिनके माता-पिता विधायक, मुखिया, सरपंच नहीं हैं. ऐसे युवा जिनमें राजनीति में काम करने की क्षमता है, वो राजनीतिक-सामाजिक पहचान बनाना चाहते हैं. उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा.
"यूथ क्लब के तहत चुने हुए बच्चों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा. वो 5 साल, 10 साल उस दिशा में काम करेंगे. तब जाकर निश्चित तौर पर बदलाव दिखेगा. आज आम का पौधा लगा है, जब वो पेड़ बनेगा तो उसमें फल लगेगा ही. यूथ क्लब के तहत चुने गए युवा आगे चलकर विधायक, मुखिया और वार्ड सदस्य बनेंगे. जो आने वाले समय में बिहार की राजनीति में बदलाव लेकर आएंगे." - प्रशांत किशोर, सूत्रधार, जन सुराज पदयात्रा