बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2024 में सफलता नहीं मिली तो अगले 5 साल के लिए कांग्रेस की कमान दूसरे को थमा दें', PK की राहुल गांधी को सलाह - PK on Rahul Gandhi - PK ON RAHUL GANDHI

Prashant Kishor On Rahul Gandhi: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर 2024 में सफलता नहीं मिलती है, तो उन्हें अपनी मां की तरह पार्टी की कमान किसी और को दे देनी चाहिए.

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 24, 2024, 2:36 PM IST

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर

पटना:चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरने राहुल गांधी को लेकर बड़ी बात कही है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि 2024 चुनाव के बाद राहुल गांधी को कड़े फैसले लेने चाहिए. राहुल गांधी के अनुकुल अगर 2024 के चुनाव परिणाम नहीं आते हैं, तो उन्हें सोनिया गांधी की तरह अगले 5 साल के लिए कांग्रेस की कमान किसी और को देकर देखनी चाहिए.

'राहुल गांधी को लगता है वह सब जानते हैं': जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि राहुल गांधी को लगता है कि उन्हें सबकुछ पता है. 'राहुल गांधी को किसी की सलाह या मदद की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी ने कभी जाहिर ही नहीं किया है कि उन्हें मदद की जरूरत है. जबतक कोई मदद की इच्छा जाहिर नहीं करेगा. तब तक उन्हें कोई मदद तो कर नहीं सकता.'

किसी और को दे दें पार्टी की कमान-पीके:प्रशांत किशोर ने कहा किराहुल गांधी ने 10 साल प्रयास किया. 3 चुनाव लड़े मगर उन्हें सफलता नहीं मिली. राहुल गांधी को यह सोचने समझने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि अगर कांग्रेस उनसे नहीं चल पा रही है, तो किसी और के हाथ में पार्टी की कमान सौंप दें ताकि वो एक नए प्रयास और नए तरीके से कांग्रेस को चला सके. राहुल गांधी के साथ दिक्कत ये है कि वो कर भी नहीं पा रहे हैं न ही किसी के लिए छोड़ना चाह रहे हैं.

सोनिया गांधी की तरह करने की दी सलाह: 2019 में जब राहुल गांधी ने इस्तीफा दिया था, तब की चिट्ठी उठा कर पढ़ लें. उन्होंने लिखा था कि मैं किसी को आगे बढ़ा कर एक नया मौका देना चाहता हूं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. कांग्रेस जो संस्था है या उसके चाहने वाले हैं वो किसी एक आदमी से बड़े हैं. इसलिए उन्हें इस चुनाव के परिणाम को देखने के बाद अपनी मां सोनिया गांधी की किसी और को पार्टी की कमान देनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि जनता उन्हें भूल जाएगी. जरूरत पड़ने पर सोनिया गांधी आई और देश ने उन्हें स्वीकार भी किया.

"इस दुनिया में लीडरशिप की सबसे बड़ी खूबी है कि उसे पता होना चाहिए कि उसकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है और उसके पास क्या नहीं है. राहुल गांधी के साथ यही दिक्कत है कि उन्हें लगता है कि उन्हें सब पता है. मैं राहुल गांधी को यही सलाह देना चाहुंगा कि अगर 2024 के चुनाव में कांग्रेस बेहतर नहीं कर सकी तो आप किसी दूसरे को मौका दें, जैसे आपकी मां सोनिया गांधी ने पीवी नरसिम्हा राव को दिया था."-प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का दिल्ली के सीएम पद पर बना रहना कितना संवैधानिक? - Opinion Over Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ेंः'लोकतंत्र की जड़ें खोखली कर रहा है परिवारवाद', मीसा-रोहिणी को टिकट देने पर भड़के प्रशांत किशोर - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details