बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं..', बोले PK- 'लालू ने किसी मुसलामान को क्यों नहीं बना दिया डिप्टी सीएम - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Prashant Kishor: आरक्षण के मुद्दे को लेकर देश ने सियासत गरमा गई है. चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मुसलमान 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, समय आ गया है जब मुसलमानों को लालू से पूछना चाहिए कि मुसलमान को आजतक उप-मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया या कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं दिया?. पढ़ें पूरी खबर.

चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर
चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 7:51 PM IST

Updated : May 8, 2024, 8:42 PM IST

चुनावी राजनीतिकार प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना:आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का मुसलमान को आरक्षण देने को लेकर बयान चर्चा में है. अब चुनावी राजनीतिकारप्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमान 32 साल से लालटेन को वोट दे रहे हैं, समय आ गया है जब मुसलमानों को लालू से पूछना चाहिए कि मुसलमान को आजतक कोई डिप्टी सीएम क्यों नहीं बनाया या कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं दिया?.

प्रशांत किशोर ने लालू को आरक्षण पर घेरा:पीके ने कहा कि, ''मैं करीब 18 महीने से बिहार घूम रहा हूं, 5 हजार से ज्यादा गांव में जाने के बाद मैं रोज मंच से कहता हूं कि दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीब, बदहाल, फटेहाल अगर बिहार में कोई है तो वो मुसलमान है, लेकिन 32 साल से मुसलमानों ने लालटेन का साथ नहीं छोड़ा है. जब तक आप सोसाइटी में सुधार नहीं लाएंगे. आपके बच्चे गुजरात और तमिलनाडु में जाकर मजदूरी ही करेंगे, फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा.''

परेशानी के बाद मुसलमान लालटेन को दे रहे वोट: प्रशांत किशोर ने कहा कि"30-32 सालों में मुसलमानों ने आरजेडी से कभी नहीं पूछा कि आपके नेता सड़क और ग्रामीण कार्य मंत्री रहे फिर हमारे गांव में सड़क, नाली और गली क्यों नहीं बना है? आप स्वास्थ्य मंत्री थे फिर अस्पताल और दवाई क्यों नहीं है?"आप शिक्षा मंत्री थे फिर हमारे बच्चों की शिक्षा का इंतजाम क्यों नहीं हुई? मुसलमान इन सारी परेशानियों के बावजूद लालटेन को वोट देता है.

लालू ने मुसलमानों को आरक्षण देने की थी वकालत: प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक आप समाज में सुधार नहीं लाएंगे तो फिर यहां के लोगों का भला कैसे होगा? बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को आरक्षण देने की वकालत की थी, हालांकि बाद में अपने बयान से लालू प्रसाद यादव पीछे हट गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरक्षण के सवाल पर लालू प्रसाद यादव को निशाने पर लिया था.

ये भी पढ़ें

जातिवाद का विरोध करने वाले खेल रहे अति पिछड़ा कार्ड, लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान - Prashant Kishor On Caste Politics

'दो चरण के चुनाव में सिर्फ एक बार बिहार आए राहुल गांधी, 4 जिलों का नाम भी नहीं जानते', PK का बड़ा हमला - PK on Rahul Gandhi

'2024 में सफलता नहीं मिली तो अगले 5 साल के लिए कांग्रेस की कमान दूसरे को थमा दें', PK की राहुल गांधी को सलाह - PK on Rahul Gandhi

'2015 की हार आज भी मोदी और शाह को डराती है', प्रशांत किशोर का BJP नेतृत्व पर बड़ा हमला - Prashant Kishor Attacks BJP

'झटपट और शॉर्टकट से कुछ नहीं मिलता', तेजस्वी यादव के घोषणा पत्र पर प्रशांत किशोर का तंज - LOK SABHA ELECTION 2024

क्या एक बार फिर लड़े बिना ही जीत जाएंगे प्रशांत किशोर, इस बार महाराजगंज पर बनायी रणनीति, BJP-RJD खेमे में टेंशन! - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 8, 2024, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details