बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के जाते ही मची लूट, फूलों का गमला लेकर घर भागे लोग - NITISH KUMAR

नीतीश कुमार के बक्सर से जाते ही कार्यक्रम स्थल में लूट मच गई. लोग फूलों के गमले लेकर भागने लगे.

flower pots looted IN buxar
फूलों का गमला लूटने की मची होड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2025, 5:11 PM IST

बक्सर:जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत, जिला अतिथि गृह के समीप से आई एक तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया है. सीएमनीतीश कुमार के स्वागत के लिए जिला अतिथिगृह के बाहर रास्ते में जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमलों को चंद सेकंड में स्थानीय लोगों ने लूट लिया. इस दृश्य को देख रहे सरकारी कर्मी से लेकर अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने सभी गमलों को गायब कर दिया.

फूलों का गमला लूटने की मची होड़:दरअसल सीएम की यात्रा के बाद लूट की होड़ मच गई.मुख्यमंत्री जैसे ही जिला अतिथिगृह से निकले उनके स्वागत के लिए सजाए गए फूलों के गमलों को लूटने के लिए स्थानीय लोगों मे होड़ मच गई. देखते ही देखते लोगों ने सैकड़ों गमलों को साफ कर दिया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

'किराये पर आया था गमला': आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नगरपरिषद के द्वारा स्थानीय नर्सरी से ये गमले किराये पर लिए गए थे.जिसके बाद अब उसकी कीमत चुकाने को लेकर विभाग में रस्साकस्सी शुरू हो गयी है. वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी की मानें तो"कुछ गमले किराये पर लिये गये थे, जबकि कुछ स्थायी रखने के लिए खरीदारी की गई थी."

"यह ओछी मानसिकता का परिचायक है. जहां खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री आये हों, वहां इस तरह की मानसिकता को दिखाना कहीं से भी जायज नहीं है. समाज मे आ रहे इस गिरावट को लेकर सभी को गम्भीरता से सोचने की जरूरत है."- एस एन सिंह,चिकित्सक सह राजनीतिक विश्लेषक

जिलेवासियों को मुख्यमंत्री ने दी कई सौगात: प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 476 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात जिलेवासियों को दी. अपने यात्रा के दौरान सिमरी प्रखंड के दर्जनों गांवों में आर्सेनिक की समस्या से जूझ रहे 36760 घरों में गंगा शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. बक्सर सदर प्रखंड के ऐतिहासिक रामरेखा घाट पर कई योजनाओं की मुख्यमंत्री ने सौगात दी. उसके बाद अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की.

ये भी पढ़ें

चुनावी मौसम में नीतीश ने की सौगातों की बारिश! बक्सर के 36 हजार से अधिक घरों तक पहुंचा गंगा का शुद्ध पेयजल

ABOUT THE AUTHOR

...view details