बक्सर:जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत, जिला अतिथि गृह के समीप से आई एक तस्वीर ने सबको हैरान कर दिया है. सीएमनीतीश कुमार के स्वागत के लिए जिला अतिथिगृह के बाहर रास्ते में जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमलों को चंद सेकंड में स्थानीय लोगों ने लूट लिया. इस दृश्य को देख रहे सरकारी कर्मी से लेकर अन्य लोग कुछ समझ पाते तब तक लोगों ने सभी गमलों को गायब कर दिया.
फूलों का गमला लूटने की मची होड़:दरअसल सीएम की यात्रा के बाद लूट की होड़ मच गई.मुख्यमंत्री जैसे ही जिला अतिथिगृह से निकले उनके स्वागत के लिए सजाए गए फूलों के गमलों को लूटने के लिए स्थानीय लोगों मे होड़ मच गई. देखते ही देखते लोगों ने सैकड़ों गमलों को साफ कर दिया. इस तस्वीर के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.
'किराये पर आया था गमला': आधिकारिक सूत्रों की मानें तो नगरपरिषद के द्वारा स्थानीय नर्सरी से ये गमले किराये पर लिए गए थे.जिसके बाद अब उसकी कीमत चुकाने को लेकर विभाग में रस्साकस्सी शुरू हो गयी है. वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी की मानें तो"कुछ गमले किराये पर लिये गये थे, जबकि कुछ स्थायी रखने के लिए खरीदारी की गई थी."