कुल्लू: वैदिक पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल और कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तिथि आती है और त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. ऐसे में त्रयोदशी के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है और इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की जाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार जून माह का दूसरा प्रदोष व्रत 19 जून को रखा जाएगा. वहीं, इस दिन सिद्ध योग, साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग बन रहा है.
सनातन धर्म के अनुसार प्रदोष व्रत रखने से भगवान शिव और मां पार्वती प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुख सौभाग्य का आशीर्वाद भी देते हैं. भगवान शिव भक्तों की सभी समस्याओं का भी निवारण करते हैं. पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष के त्रयोदशी तिथि 19 जून को सुबह 7:28 पर शुरू होगी और 20 जून को सुबह 7:49 पर इसका समापन होगा. प्रदोष व्रत में प्रदोष काल में पूजा का विशेष महत्व है. इसलिए 19 जून बुधवार को ही प्रदोष का व्रत रखा जाएगा. प्रदोष व्रत के दिन सूर्यास्त के 45 मिनट पहले और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद तक पूजा का शुभ मुहूर्त कहा गया है.
भगवान शिव के बीज मंत्र का करें जाप