कोरबा : शहर के राजीव गांधी इनडोर ऑडिटोरियम में पीएम आवास योजना को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीएम आवास के हितग्राहियों को कार्यक्रम में आमंत्रित कर उन्हें आवास योजना की पहली किश्त जारी करने का प्रमाण पत्र सौंपा गया. इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के आगाज के अवसर पर स्वच्छता बनाए रखने की शपथ भी ली.
पीएम मोदी की संकल्पना थीम पर प्रदर्शनी : इस कार्यक्रम में विकसित भारत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना, थीम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजन किया गया. प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री शमोदी के जीवन की झांकी और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को छायाचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. इस प्रदर्शनी का कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल और कलेक्टर अजीत वसंत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने अवलोकन किया.
"प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन वृतांत को सुंदर रूप से दर्शाया गया है, जिससे प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को उनके जीवन की झलक देखने को मिलेगी." - प्रेमचंद पटेल, विधायक, कटघोरा