गोड्डा: कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बाबा धाम देवघर में इतने बड़े नेता की पूजा के दौरान कुछ चंद लोगों ने जो आचरण किया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे बाबा धाम की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि यह सब एक व्यक्ति के इशारे पर राजनीति के तहत हुआ है. इसके बावजूद वह राहुल गांधी की परिपक्वता के प्रशंसक हैं कि उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा.
हालांकि प्रदीप यादव ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा गोड्डा लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे की ओर था. गौरतलब है कि बाबाधाम में पूजा के दौरान कुछ लोगों ने मोदी नाम के नारे लगाये थे.
राहुल गांधी के दौरे पर प्रदीप यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने दौरे के दौरान जनता के बुनियादी मुद्दों पर फोकस किया, जिसमें उन्होंने युवाओं की समस्या, बेरोजगारी पर बात की और रोजगार के साधन कैसे बढ़ाए जाएं, इस पर अपनी राय दी. वहीं सेना में चार साल की नौकरी वाली लागू अग्निवीर योजना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर इसे खत्म कर दिया जायेगा. उन्होंने गोड्डा की स्थानीय समस्याओं, अडाणी पावर प्लांट के विस्थापितों की समस्या और युवाओं को रोजगार नहीं मिलने की समस्या पर बात की. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड और खासकर कांग्रेस को जो समर्थन मिला है, उससे पता चलता है कि आने वाले समय में यह झारखंड को एक नई दिशा देगा.