राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनुशासनहीनता करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर होगा सख्त एक्शन- प्रभुलाल सैनी - Prabhulal Saini on Transfer - PRABHULAL SAINI ON TRANSFER

मंत्री झाबर खर्रा और विधायक रामबिलास मीणा में ट्रांसफर को लेकर विवाद के बाद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाला सैनी ने कहा कि हमारी सरकार संवैधानिक मूल्यों के आधार पर काम करने वाली है. सभी विधायकों व पदाधिकारी का सम्मान करने का दायित्व सरकार का है.

ट्रांसफर विवाद पर बोले प्रभुलाल
ट्रांसफर विवाद पर बोले प्रभुलाल (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 4, 2024, 4:52 PM IST

ट्रांसफर विवाद पर बोले प्रभुलाल (ETV Bharat Kota)

कोटा: भाजपा सदस्यता अभियान लॉन्च करने के लिए पूर्व मंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी कोटा पहुंचे. उन्होंने सेवन वंडर के नजदीक एक निजी होटल में भाजपा का सदस्यता अभियान लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को सदस्य भी बनवाया.

इस दौरान मंत्री और विधायक के बीच तबादले को लेकर हुए विवाद पर प्रभुलाल सैनी ने कहा कि भाजपा की यह खासियत है कि हमारी सरकार संवैधानिक मूल्यों के आधार पर काम करने वाली है. सभी विधायकों व पदाधिकारी का सम्मान करने का दायित्व सरकार का है. कहीं न कहीं कम्युनिकेशन गैप के कारण बात बिगड़ जाती है तो पार्टी उनको गंभीरता से लेती है. इसी गंभीरता से भारतीय जनता पार्टी एक मुखी होकर राजस्थान के चहुंमुखी विकास के लिए काम करते हैं.

इसे भी पढ़ें-ट्रांसफर पर बवालः विधायक बोले- मंत्री सो रहे हैं, लगता नहीं सरकार बदल गई तो मंत्री ने कहा- मेरे हाथ में कुछ नहीं - Uproar over transfer

जहां पर आवश्यकता होगी, ट्रांसफर होगा : स्थानांतरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तबादलों को लेकर कोई भी बात नहीं है. कुछ विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी बन गई है, कुछ में बन रही है. सैनी ने कहा कि पिछली बार बड़े स्तर पर स्थानांतरण हुए भी हैं. जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव हम लोग भी मांग रहे हैं, लेकिन राज्य हित में और जनहित में जहां पर आवश्यकता होगी, वहां अधिकारी, कर्मचारियों का ट्रांसफर होगा. यह आम धारणा है कि स्थानांतरण करने से सरकारों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है.

सैनी ने कहा कि हम लोग ज्यादा प्राथमिकता इसको देते हैं कि अनुशासनहीनहीनता करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन हो. ऐसे कर्मचारी जो जानबूझकर जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, उनका स्थानांतरण किया जाएगा और कार्रवाई भी होगी. इस दौरान विधायक संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष राकेश जैन, प्रेम गोचर, योगेंद्र नंदवाना अलकू व अरविंद सिसोदिया सहित कई नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details