बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर दीपावली से भी अच्छी हो रही दीयों की बिक्री, गया के चाक कलाकारों में खुशी - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

Lamps Demand In Gaya: रामलला अयोध्या में विराजमान होंगे. इस खुशी में लोग दीयों से अपने घरों को जगमग करेंगे. ऐसे में हर तरफ दीयों की मांग बढ़ गई है. गया के चाक कलाकार भी दीयों की बिक्री से खुश हैं. उनका कहना है कि दीपावली से भी ज्यादा दीयों की बिक्री अभी हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में दीयों की बिक्री बढ़ी
गया में दीयों की बिक्री बढ़ी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 11:59 AM IST

देखें वीडियो

गया:रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दीपावली से भी अच्छी दीयों की बिक्री हो रही है. जिससे चाक के कलाकारों में खुशी देखते ही बन रही है. बिहार के गया जिले में भी लोग भगवान राम के अयोध्या में स्थापित होने पर उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने भी सभी से दीये जलाकर खुशियां मनाने को कहा है. जिससे दीयों की डिमांड दीपावली से भी ज्यादा हो गई है.

भगवान राम की प्रतिमा

गया में दीयों की बिक्री बढ़ी: श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने के साथ ही, हर तरफ दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों से लेकर घरों तक, सभी दीयों की रौशनी में जगमग करेंगे. जिससे दीये की डिमांड बढ़ गई है. सप्ताह भर से दीये की काफी बिक्री हो रही है. सोमवार को भी दीये खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. दीये खरीदते हुए लोगों ने बताया कि राम मंदिर निर्माण से वो काफी खुश हैं.

"रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसलिए दीये खरीद रहे हैं. काफी साल बाद भगवान राम टेंट से निकल कर अपने महल में जाएंगे, जिससे सभी राम भक्तों में खुशी है. वर्षों का इंतजार आज पूरा हुआ है."- राम भक्त

झंडे खरीदते लोग

राम की प्रतिमा की भी बिक्री:प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीपावली और रामनवमी का नजारा देखने को मिल रहा है. दीपावली की तरह लोग दीये और रामनवमी की तरह भगवा झंडे की खरीदारी कर रहे हैं. वहीं पटाखे की भी खूब डिमांड है. खरीदारी को लेकर पूरे बाजार में चहल-पहल का माहौल है. कलाकारों ने राम जी की सुंदर प्रतिमा बनाई है, लोग भी उत्साह के साथ काफी खरीददारी करते देखे जा रहे हैं.

"दीपावली से भी अच्छी डिमांड दीयों की आ रही है. इससे काफी खुशी है. मूर्ति भी बनाई है. दीये के रेट भी अच्छे मिल जा रहे हैं. भगवान राम के आने को लेकर लोग खुशी मना रहे हैं. रोजाना हजारों दीयों की बिक्री हो रही है."- अजीत कुमार, कुम्हार कारीगर

पढ़ें:सीताराम आश्रम में आज देव दीपावली, राम जानकी मंदिर में 18 वर्षों से चल रहा 'सीता-राम' का जप

ABOUT THE AUTHOR

...view details