गया:रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर दीपावली से भी अच्छी दीयों की बिक्री हो रही है. जिससे चाक के कलाकारों में खुशी देखते ही बन रही है. बिहार के गया जिले में भी लोग भगवान राम के अयोध्या में स्थापित होने पर उत्साहित हैं. पीएम मोदी ने भी सभी से दीये जलाकर खुशियां मनाने को कहा है. जिससे दीयों की डिमांड दीपावली से भी ज्यादा हो गई है.
गया में दीयों की बिक्री बढ़ी: श्री राम के अयोध्या में विराजमान होने के साथ ही, हर तरफ दीपोत्सव मनाया जाएगा. मंदिरों से लेकर घरों तक, सभी दीयों की रौशनी में जगमग करेंगे. जिससे दीये की डिमांड बढ़ गई है. सप्ताह भर से दीये की काफी बिक्री हो रही है. सोमवार को भी दीये खरीदने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई. दीये खरीदते हुए लोगों ने बताया कि राम मंदिर निर्माण से वो काफी खुश हैं.
"रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. इसलिए दीये खरीद रहे हैं. काफी साल बाद भगवान राम टेंट से निकल कर अपने महल में जाएंगे, जिससे सभी राम भक्तों में खुशी है. वर्षों का इंतजार आज पूरा हुआ है."- राम भक्त