पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बना ली है और तमाम दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो चुका है. अब बारी उम्मीदवारों के ऐलान की है. जदयू ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है. आने वाले कुछ घंटे में सूची को जारी भी कर दिया जाएगा.
जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट: देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दलों ने आपस में सीटों का बंटवारा कर लिया है. अब राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं. जदयू की ओर से पिछले लोकसभा चुनाव में 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. इस बार जेडीयू एक सीट कम पर लड़ रही है. पार्टी के खाते में 16 लोकसभा सीटे गई हैं.
जदयू ने प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दे दिया है. जल्द ही 16 सीटों पर प्रत्याशियों का ऑफिशयल ऐलान होने वाला है. जिनमें-
1. झंझारपुर से रामप्रीत मंडल
2. शिवहर से लवली आनंद
3. सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर
4. वाल्मीकिनगर से सुनील महतो
5. सुपौल से दिलेश्वर कामत
6.मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव
7.जहानाबाद -चंदेश्वर चंद्रवंशी
8.सिवान से रमेश कुशवाहा या विजयलक्ष्मी
9.गोपालगंज से आलोक सुमन
10.पूर्णिया से संतोष कुशवाहा
11.किशनगंज से मास्टर मुजाहिद आलम
12. कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी
13. मुंगेर से ललन सिंह
14. बांका से गिरधारी यादव
15.भागलपुर से अजय मंडल
16. नालंदा से कौशलेंद्र कुमार