हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नये साल में हिमाचल में बर्फबारी की संभावना, न्यूनतम तापमान -12.3°C दर्ज, मैदानी क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप - HIMACHAL WEATHER REPORT

हिमाचल प्रदेश में नये साल में बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 2 और 3 जनवरी को कई हिस्सों में बर्फबारी होगी.

हिमाचल में बर्फबारी की संभावना
हिमाचल में बर्फबारी की संभावना (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 8:46 AM IST

Updated : Dec 30, 2024, 10:18 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में हुई जमकर बर्फबारी से हर तरफ चांदी सी सफेदी छाई हुई है. बर्फबारी की वजह से प्रदेश में कड़ाके की ठंड पर रही है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार नये साल में भी हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना है. प्रदेश में बीते दिन ताबो में सबसे कम -12.3°C तापमान दर्ज किया गया.

हिमाचल में बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया. जबकि अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा. वहीं, प्रदेश में सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज किया गया, जहां -12.3°C तापमान दर्ज किया गया. जबकि उना में 20.4°C तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार साल 2025 में 2 और 3 जनवरी को कुछ जगहों पर और 4 जनवरी को राज्य के ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया गया है. सप्ताह के अन्य दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले दो दिनों में राज्य के उच्च तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा.

अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. इसके बाद कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह और देर रात के समय निचले पहाड़ी/मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है. 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर चलने की आशंका है. वहीं, 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह के समय निचले पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर पाला गिरने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में माइनस 12.3 डिग्री पहुंचा पारा, ठंड का कहर जारी, जानें कब-कब होगी बारिश-बर्फबारी?

Last Updated : Dec 30, 2024, 10:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details