देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. पर्वतीय जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.
तराई के इलाकों को मंगलवार को कोहरे ने अपने चपेट में ले लिया. सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई है. मैदानी क्षेत्र में चल रही शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह शाम लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं दोपहर में चटख धूप खिल रहे है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. मंगलवार को हल्द्वानी समेत अन्य मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, जबकि पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही.