उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, सर्द हवाओं से बढ़ी कनकनी - RAIN ALERT IN UTTARAKHAND

प्रदेश में मौसम विभाग ने तीन जिलों में बारिश की संभावना जताई है. जबकि कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड में बारिश की संभावना (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 8:22 AM IST

देहरादून/हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. पर्वतीय जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

तराई के इलाकों को मंगलवार को कोहरे ने अपने चपेट में ले लिया. सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई है. मैदानी क्षेत्र में चल रही शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह शाम लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. वहीं दोपहर में चटख धूप खिल रहे है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. मंगलवार को हल्द्वानी समेत अन्य मैदानी इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही, जबकि पूरे दिन धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही.

वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हल्द्वानी का तापमान जहां न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास है तो वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी देहरादून में मुख्यत:आसमान साफ रहेगा. कुछ जगहों पर कोहरा लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है. देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान 25°C व 9°C के लगभग रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में देर शाम तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. बादल मंडराने के साथ ही ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान गिरावट देखने को मिल सकती है.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details