जयपुर: राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में शनिवार को लेडीज पोलो मैच हुआ, जिसमें टीम पिंक ने 4-3 के स्कोर से टीम ग्रीन को हराकर लेडीज पोलो कप अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को देखने के लिए मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी पोलो क्लब पहुंची. पोलो गेम के प्रति लड़कियों में बढ़ती रुचि को देखते हुए अगले साल लेडीज पोलो टूर्नामेंट कराने की प्लानिंग की जा रही है.
यूएसपीए प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो कप 2025 का शनिवार को रोमांचक मैच खेला गया. ये मैच टीम पीडीकेएफ यूएसपीए पिंक और टीम पीडीकेएफ यूएसपीए ग्रीन के बीच खेला गया. जिसमें पिंक टीम ने बाजी मारी. वहीं मैच की मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब टीम पिंक से संजुला मान ने जीता. मुकाबले के दौरान टीम पीडीकेएफ यूएसपीए पिंक का नेतृत्व जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया. वहीं, टीम पीडीकेएफ यूएसपीए ग्रीन लांस वाटसन के नेतृत्व में खेली.
किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur) पढ़ें: जयपुर पोलो सीजन शुरू, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, लेडीज पोलो मैच का आयोजन
फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो इंडिया के एंबेसडर नरेंद्र सिंह ने बताया कि जयपुर वासियों के लिए बड़ी खुशी की बात है कि बीते 4-5 साल से लेडीज पोलो का आयोजन किया जा रहा है. प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन के माध्यम से एक मैसेज देना चाहते हैं कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है. लड़कियां भी पोलो खेल सकती हैं. दोनों टीमों में एक-एक प्रोफेशनल प्लेयर और तीन-तीन लड़कियों ने पार्टिसिपेट किया. उन्होंने बताया कि इसके पीछे उद्देश्य यही है कि प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन जिस तरह महिला सशक्तिकरण के लिए काम करती है, उस दिशा में ये एक प्रयास है. ताकि आने वाले समय में और लड़कियां पोलो खेलें.
पोलो मैच देखती उपमुख्य मंत्री दीया कुमारी (ETV Bharat Jaipur) टूरिज्म का जरिया है पोलो:उन्होंने कहा कि खुशी इस बात की भी है कि अब एक बेहतरीन पोलो ग्राउंड जयपुर में है. काफी मेहनत करने के बाद इसे मेंटेन किया गया है. उन्होंने कहा कि पोलो एक हेरिटेज गेम है जो दिसंबर से शुरू होकर मार्च तक चलता है. यही टूरिज्म सीजन भी होता है. इसलिए देश-विदेश से काफी टूरिस्ट यहां आकर पोलो भी देखते हैं. ऐसे में पोलो इनडायरेक्टली टूरिज्म का भी बहुत बड़ा जरिया है.
पोलो खेलते खिलाड़ी (ETV Bharat Jaipur) इंटरनेशनल मुकाबला जयपुर में कराने का लक्ष्य:राजस्थान पोलो क्लब के सेक्रेट्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि इस साल यहां एक इंटरनेशनल मैच इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका भी हो चुका है. अब लक्ष्य यही रहेगा कि एक इंटरनेशनल मुकाबला हर साल जयपुर की धरा पर हो. इससे टूरिज्म भी बढ़ता है. खास बात यह है कि इस गेम को देखने के लिए किसी तरह की एंट्री चार्ज नहीं रखे जाते हैं. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि जनता ज्यादा से ज्यादा इस गेम से जुड़े. उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए मुकाबले में भी जयपुर की तीन खिलाड़ी मैदान में उतरी और अब आशा यही है कि अगले साल तक करीब आठ लड़कियां पोलो खेलने लग जाएगी. ऐसे में लड़कियों का ही एक टूर्नामेंट भी किया जाएगा.