जींद: ठंड के साथ ही जींद की आबोहवा फिर से खराब होने लगी है. पांच दिन पहले तक जींद का एक्यूआई 105 के आसपास चल रहा था लेकिन अब ये बढ़ कर 325 तक पहुंच गया है. जिससे एक बार फिर सांस व दमे के रोगियों की परेशानी बढ़ गई है. प्रदूषण फिर बढ़ने से ग्रैप 4 (GRAP-4) को लागू कर दिया गया है. ऐसे में इसका सीधा असर विकास कार्यों की रफ्तार पर भी पड़ना शुरू हो गया है. जिले में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे थे, जिन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. वहीं कंस्ट्रक्शन कार्य भी रोक दिए गए हैं. किसी भी प्रकार की वस्तु को, जिसको गलाकर कोई कार्य किया जाता है, उस पर भी पर बैन है.
सुबह- शाम स्मोग छा रहा
ठंड के साथ ही स्मोग भी छाने लगा है. जिसके चलते सुबह के समय दृश्यता कम रह रही है. हालांकि सूर्य देवता लगातार अपने दर्शन दे रहे हैं. जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल रही है. बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 3 डिग्री रहा. हवा की गति पांच किलोमीटर प्रति घंटा व मौसम में आद्रता 57 प्रतिशत बनी रही. धुआं और धूल-मिट्टी से संबंधित सभी कार्यों पर रोक लग गई है. साथ ही पॉल्यूशन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोबारा से एक्टिव हो गए हैं. पहले पराली जलाने पर कार्रवाई हो रही थी. अब प्रमुखता से कूड़ा, कचरा जलाने की लोकेशन लेकर कार्रवाई होगी. पिछले दिनों लगे ग्रैप के दौरान विभागों द्वारा दस लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया था.
सेक्टर्स में सडक़ों का होना है पैचवर्क
जिलाभर में कंस्ट्रक्शन के कार्यों पर रोक लगी है. वहीं सड़कों का पैच वर्क होना है. साथ ही गोहाना रोड पर सड़क किनारे ब्लॉक्स बिछाने का कार्य भी किया जा रहा है. ग्रैप 4 लागू होने के साथ ही जिलेभर में निर्माण कार्य सहित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर रोक लग गई है. इसमें धुआं और मिट्टी, रेत सहित तमाम प्रकार के कार्य बैन है. जिलेवासियों को कूड़ा कचरा जलाने से बचना चाहिए ताकि कम से कम कार्बन का उत्सर्जन हो.
गांव पांडू पिंडारा कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर राजेश ने बताया कि मौसम विभाग के मुताबिक 21 दिसंबर तक शीतलहर चलेगी. न्यूनतम तापमान दो और अधिकतम 21 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.