ETV Bharat / bharat

पंजाब की महिलाओं के खाते में खटाखट आएंगे 1100 रुपये, मुख्यमंत्री ने बताया कब से होगा शुरू - BHAGWANT MANN

पंजाब में महिलाएं हर दिन उस पल का इंतजार कर रही हैं, जब उनके खातों में 1100 रुपये आएंगे. अब मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान किया.

Bhagwant Mann.
भगवंत मान. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 19, 2025, 4:58 PM IST

मोगाः पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की महिलाओं को 1100 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार 19 जनवरी को मोगा में आयोजित एक समारोह में महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना जल्द शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. दिल्ली में हमने जो वादे किए थे, उन्हें भी पूरा किया है. पंजाब में भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे.

क्यों उठा यह सवालः दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. इस पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं, पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि उनके बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे, आज तीन साल होने को है केजरीवाल वादा पूरा नहीं कर पाए और अब दिल्ली की महिलाओं को झूठा सपना दिखाते हुए उन्हें 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं."

Bhagwant Mann.
मोगा में पंजाब के सीएम भगवंत मान. (ETV Bharat)

दिल्ली में सरकार बनाने का दावाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी (आप) काम की राजनीति करती है. हम लालच की राजनीति नहीं करते. हम धर्म की राजनीति नहीं करते. वे समाज को जोड़ने के लिए रणनीति बनाते हैं, न कि बांटने के लिए. दिल्ली में आप चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बार पार्टी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है.

किसानों की समस्या कैसे हल होगीः केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. अगर सरकार किसानों से बात नहीं करेगी तो फिर किससे बात करेगी? उन्होंने कहा कि केंद्र ने 14 जनवरी को किसानों के साथ होने वाली बैठक का पता लिख ​​लिया है. मैंने उस जगह पर चार बैठकें की हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

एसएसएफ जवान होंगे सम्मानितः सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके गठन से काफी लाभ हुआ है. पहले पंजाब में सड़क हादसों में हर दिन 14 मौतें होती थीं. मौजूदा समय में मौत के आंकड़ों में 47 फीसदी कमी आई है. उन्होंने कहा कि घायलों को समय पर इलाज मिल रहा है. हादसों के दौरान लोगों के गहनों पर कोई ध्यान नहीं देता. एसएसएफ ने एक साल में पांच करोड़ रुपये नकद और तीन करोड़ के गहने लोगों तक पहुंचाए हैं. जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने पंजाब सीएम को लिखा पत्र, कहा- 'रद्द कर देंगे 14,288 करोड़ की परियोजनाएं', जानें वजह - Nitin Gadkari Wrote Letter

मोगाः पंजाब सरकार जल्द ही राज्य की महिलाओं को 1100 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने जा रही है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने रविवार 19 जनवरी को मोगा में आयोजित एक समारोह में महिलाओं को 1100 रुपये देने की योजना जल्द शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इसके लिए प्रावधान किया जाएगा. दिल्ली में हमने जो वादे किए थे, उन्हें भी पूरा किया है. पंजाब में भी सभी वादे पूरे किए जाएंगे.

क्यों उठा यह सवालः दरअसल दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया है. इस पर दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल सिर्फ झूठे वादे करते हैं, पंजाब में तीन साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि उनके बैंक खातों में एक हजार रुपये भेजे जाएंगे, आज तीन साल होने को है केजरीवाल वादा पूरा नहीं कर पाए और अब दिल्ली की महिलाओं को झूठा सपना दिखाते हुए उन्हें 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं."

Bhagwant Mann.
मोगा में पंजाब के सीएम भगवंत मान. (ETV Bharat)

दिल्ली में सरकार बनाने का दावाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान दो परियोजनाओं का शुभारंभ करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी आम आदमी पार्टी (आप) काम की राजनीति करती है. हम लालच की राजनीति नहीं करते. हम धर्म की राजनीति नहीं करते. वे समाज को जोड़ने के लिए रणनीति बनाते हैं, न कि बांटने के लिए. दिल्ली में आप चौथी बार सरकार बनाने जा रही है. इस बार पार्टी को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलने जा रही है.

किसानों की समस्या कैसे हल होगीः केंद्र सरकार द्वारा किसानों से बातचीत किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है. अगर सरकार किसानों से बात नहीं करेगी तो फिर किससे बात करेगी? उन्होंने कहा कि केंद्र ने 14 जनवरी को किसानों के साथ होने वाली बैठक का पता लिख ​​लिया है. मैंने उस जगह पर चार बैठकें की हैं. उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान बातचीत से ही होगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह बैठक में शामिल होंगे या नहीं.

एसएसएफ जवान होंगे सम्मानितः सड़क सुरक्षा बल (एसएसएफ) से जुड़े एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके गठन से काफी लाभ हुआ है. पहले पंजाब में सड़क हादसों में हर दिन 14 मौतें होती थीं. मौजूदा समय में मौत के आंकड़ों में 47 फीसदी कमी आई है. उन्होंने कहा कि घायलों को समय पर इलाज मिल रहा है. हादसों के दौरान लोगों के गहनों पर कोई ध्यान नहीं देता. एसएसएफ ने एक साल में पांच करोड़ रुपये नकद और तीन करोड़ के गहने लोगों तक पहुंचाए हैं. जिन्होंने अच्छा काम किया है, उन्हें 26 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः नितिन गडकरी ने पंजाब सीएम को लिखा पत्र, कहा- 'रद्द कर देंगे 14,288 करोड़ की परियोजनाएं', जानें वजह - Nitin Gadkari Wrote Letter

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.