झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: निरसा विधानसभा में मतदान को लेकर प्रशासनिक की तैयारी पूरी, EVM लेकर मतदान कर्मी रवाना

धनबाद जिले के निरसा विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्र के 424 बूथों के लिए मतदान कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया.

polling-workers-left-nirsa-consituancy-polling-booths-dhanbad
धनबाद डीडीसी और मतदान कर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 3 hours ago

धनबाद:झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के मतदान के लिए 38 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जहां पर 20 नवंबर बुधवार को मतदान होना है. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. निरसा पॉलिटेक्निक से मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ उनके बूथ के लिए रवाना किया गया है. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुबह से ही मतदानकर्मियों को डिस्पैच सेंटर से भेजा जा रहा है.

मतदान कर्मियों के बीच उत्साह- डीडीसी धनबाद

धनबाद डीडीसी सदत अनवर ने कहा कि मतदान कर्मियों को 5 साल में एक बार मतदान कराने का मौका मिलता है. इसलिए मतदान कर्मी काफी उत्साहित हैं. चुनाव में हर एक व्यक्ति को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए और अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करना चाहिए.

जानकारी देते हुए ईटीवी भारत संवाददाता संतोष कुमार साव (ईटीवी भारत)

डीडीसी धनबाद ने कहा कि निरसा विधानसभा में कुल 424 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा निगरानी रहेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन, पुलिस बल और CAPF की भी तैनाती की गई है. क्षेत्र के हर बूथों से वेब टेलीकास्ट किया जायेगा जो कि जिला नियंत्रण कक्ष में सीधा प्रसारित होगा. सभी से भयमुक्त माहौल में मतदान करने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अपील की गई है. मतदान का परिणाम 23 नवंबर को आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details