कोडरमा :कोडरमा लोकसभा सीट के लिए 20 मई को मतदान होना है. कल होने वाले मतदान के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कोडरमा के नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतदान कर्मियों को ईवीएम और मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा जा रहा है.
कोडरमा के इंजीनियरिंग कॉलेज में कोडरमा विधानसभा क्षेत्र के 429 मतदान केंद्रों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं, जहां अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं. इन डेस्कों पर मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले मतदान कर्मियों को मतदान से जुड़ी पूरी प्रक्रिया और निर्देश बताए जा रहे हैं. ताकि वे पूरी जानकारी के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचें.
आपको बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट के अंतर्गत बगोदर, राजधनवार, बरकट्ठा, गांडेय, जमुआ और कोडरमा विधानसभा के इलाके आते हैं. पूरे कोडरमा लोकसभा में 2,552 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 22 लाख 5,000 मतदाता कल 15 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद करेंगे.