गया : बिहार के गया में इमामगंज और बेलागंज विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर वो कदम उठाए जा रहे हैं, जो आवश्यक हैं. इसी क्रम में इमामगंज क्षेत्र के संवेदनशील बूथों पर पोलिंग पार्टी और सुरक्षा कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया.
इमामगंज में पांच अति संवेदनशील मतदान केंद्र :जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि, बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अवसर पर इमामगंज विधानसभा के पांच अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों को भेजा गया है. कुल 18 लोग इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से चुनाव कराने के लिए मतदान केंद्र भेजे गए हैं.
''18 में 10 मतदान कर्मी और 8 सुरक्षा बल के जवान थे. इमामगंज के नक्सल प्रभावित क्षेत्र छकरबंधा के बूथ नंबर 10, 11, 12, 13 और 14 हैं, जहां हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी भेजे गए हैं. जहां हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मी भेजे गए हैं, वहां पांच बूथ चार भवनों में बनाए गए हैं.''-डॉ त्यागराजन एसएम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी
एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का लिया गया सहारा : बता दें कि इमामगंज विधानसभा का क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. ऐसे में यहां चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जाता है. आज भी कई ऐसे बूथ हैं, जहां पहुंचने में काफी खतरा होता है. ऐसे में मतदान कर्मियों को किसी भी खतरे से बचाते हुए संबंधित बूथों तक पहुंचाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर का सहारा लेना पड़ा.
सुरक्षा दृष्टिकोण से हेलीकॉप्टर से भेजे गए मतदान कर्मी :पिछली बार लोकसभा चुनाव में भी इमामगंज क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों पर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से ही पोलिंग पार्टी को पहुंचाया गया था. वहीं, उपचुनाव को लेकर मंगलवार को गया कॉलेज के डिस्पैच सेंटर से निकलने के बाद इमामगंज विधानसभा के आधा दर्जन बूथों पर चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी को एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से भेजा गया.