उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरोपों के साये में उत्तराखंड के बीजेपी नेता, अटैकिंग मोड में कांग्रेस, बैकफुट पर भाजपा, तेज हुई सियासत - Allegations on BJP Leaders - ALLEGATIONS ON BJP LEADERS

Allegations on BJP leaders Congress on offensive उत्तराखंड में भाजपा नेताओं पर लग रहे आरोपों के कारण पार्टी बैकफुट पर आ गई है. दूसरी तरफ कांग्रेस लगातार भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल रही है. हालांकि, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है.

Allegations on BJP leaders Congress on offensive
आरोपों से घिरे BJP नेता, कांग्रेस ने खोला मोर्चा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 10:03 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में भाजपा अलग-अलग मामलों के जरिए मुश्किलों में घिरती जा रही है. इसका कारण भी भाजपा के नेता ही बन रहे हैं जिन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. आलम ये है इन सभी नेता और मामलों से भाजपा सरकार से लेकर संगठन असहज महसूस कर रहा है. ताजा मामला कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से जुड़ा है. गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति के मामले पर जांच की तलवार लटकी हुई है. इसी बीच उनकी सफाई ने कांग्रेस को भाजपा पर हमलावर बनने का मौका दे दिया है.

दरअसल, बीते दिनों कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले पर जांच एजेंसियों ने सरकार से मंत्री जोशी के खिलाफ कार्रवाई और जांच करवाने की बात कही. हालांकि, भाजपा इस मामले पर बैकफुट पर दिखाई दे रही है. इसी बीच गणेश जोशी ने मुद्दे पर सफाई देते हुए बयान दिया, लेकिन विपक्ष की माने तो सफाई पर दिए बयान पर विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है.

आरोपों से घिरे BJP नेता, कांग्रेस ने खोला मोर्चा (VIDEO- ETV Bharat)

मंत्री गणेश जोशी की सफाई:बयान में गणेश जोशी कह रहे हैं, 'उनके ऊपर जब-जब आरोप लगे हैं, उन आरोपों से उन्हें फायदा ही हुआ है'. इतना ही नहीं, उन्होंने कई तरह के उदाहरण देते हुए कहा है कि, 'इस आरोप के बाद भी उन्हें फायदा ही होगा'. अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस गणेश जोशी के बहाने भाजपा पर हमला करने के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं पर लगे आरोपों को लेकर मोर्चा खोल रही है.

कांग्रेस को मिला मौका:वहींगणेश जोशी के प्रकरण से पहले भाजपा की परेशानी तब बढ़ी जब भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल 40 जिंदा कारतूस के साथ भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े गए. लिहाजा, मुद्दे पर कांग्रेस के तमाम नेता बयानबाजी से सरकार को घेरने की कोशिश अभी भी कर रही है. कांग्रेस इस मामले पर सरकार से कई सवाल करते हुए जांच की मांग कर रही है.

नेताओं ने कराई किरकिरी: उधर बीते 15 दिनों के भीतर भाजपा के दो नेताओं पर बेहद गंभीर आरोप भी लग चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सल्ट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष भागवत बोरा पर पॉक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस कार्रवाई जारी है. मुकदमे के मुताबिक आरोप है कि भागवत ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की. इस मामले में तूल पकड़ा तो भाजपा को भागवत बोरा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ा.

इसके बाद भाजपा नेता नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगने का मामले सामने आया. महिला ने आरोप लगाया कि मुकेश बोरा ने न केवल उसका दुष्कर्म किया बल्कि उसे डराया, धमकाया भी. फिलहाल आरोपों के कारण भाजपा ने मुकेश बोरा को नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं अध्यक्ष पद से हटा दिया है. पुलिस ने मुकेश बोरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जांच जारी है.

कांग्रेस हुई हमलावर:भाजपा नेताओं पर लग रहे आरोपों पर कांग्रेस लगातार भाजपा और सरकार को घेरने के कोशिश कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है कि भाजपा अपने मंत्री और नेताओं पर लगे आरोपों को लोगों के ध्यान से भटकाने के लिए कई हथकंडे अपना रही है. लेकिन जनता भाजपा की हकीकत जान गई है. सीएम धामी को निष्पक्ष होकर न्याय करना चाहिए.

अध्यक्ष बोले कानून सब के लिए बराबर: इन मामलों को लेकर भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि सरकार, पुलिस और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और करेगी. अगर कोई गलत है तो उसको कोई नहीं बचा सकता है. और अगर सही है तो कोई उसे फंसा नहीं सकता है. कानून सबके लिए बराबर है.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा को जिला न्यायालय से लगा झटका, अग्रिम जमानत याचिका को किया निस्तारित

ये भी पढ़ेंःरेप केस में फंसे मुकेश बोरा की बढ़ सकती है मुश्किलें, पॉक्सो की धारा बढ़ाई गई, पीड़िता और उसकी बेटी के बयान दर्ज

ये भी पढ़ेंःबीजेपी मंडल अध्यक्ष पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, हरीश रावत ने खोला मोर्चा, POCSO में केस दर्ज

ये भी पढ़ेंःBJP नेता पर 14 साल की लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, सल्ट में प्रदर्शन, गिरफ्तारी नहीं होने पर आत्मदाह की दी चेतावनी

Last Updated : Sep 9, 2024, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details