कवर्धा :पंडरिया ब्लॉक के वनांचल क्षेत्र थाना कुकदूर के नागाडबरा गांव में 15 जनवरी के दिन एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था.जिसमें आदिवासी परिवार के तीन लोगों को जलकर मौत हुई थी.इस घटना में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद गैस सिलेंडर के कारण आग का लगना बताया था.जबकि मृतक के परिजन और ग्रामीणों की माने तो ये पूरी हत्या की साजिश है. जिसे लेकर अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ हमलावर हो रही है.
पुलिस की जांच पर सवाल :पंडरिया कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल के मुताबिक पुलिस प्रशासन की कार्रवाई सवालों के घेरे में हैं.पुलिस रह रहकर अलग-अलग बातें कर रही है. कभी कहते हैं गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ.जबकि घर का गैस सिलेंडर सही सलामत था.फिर कहते हैं खाना बनाने के बाद आग लगने से मौत हुई. जबकि घटना वाले दिन परिवार शादी में गया था.जहां से सभी खाना खाकर वापस लौटे थे.जिसके कारण घर में उस रात चूल्हा नहीं जला था. मृतक के घर के पास खून के छींटे देखे गए थे. कांग्रेस ने पुलिस पर लीपापोती करने का आरोप लगाया है.वहीं इस घटना को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए, कांग्रेस ने मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.