रायपुर: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस ने रायपुर में साय सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की गई. रायपुर की सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इस कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान महतारी वंदन योजना और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी को लेकर भी जमकर राजनीति देखने को मिली. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने साय सरकार पर हमला कर दिया. उनके निशाने पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी रहे.
सनी लियोनी के नाम पर फर्जीवाड़ा और सियासत: सनी लियोनी के नाम पर महतारी वंदन योजना में हुए फर्जीवाड़े को लेकर भूपेश बघेल ने साय सरकार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी आप पैसा डाल रहे हो. बताने वाले के खिलाफ एफआईआर कर रहे हो, आपसे व्यवस्था संभल नहीं रही है. भूपेश बघेल ओपी चौधरी पर निशाना जारी रखा.
महतारी वंदन सनी लियोनी और सियासत (ETV BHARAT)
आप तो सनी लियोन के खाते में भी पैसा डाल दिए. उसको भी ₹1000 महीने दे रहे हो. आपको इतना प्रेम है सनी लियोन से कि उसका बैंक में खाता भी खुलवा दिया और पैसा भी डाल रहे हो.- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
अमित शाह पर बघेल का अटैक: भूपेश बघेल ने अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान पर भी चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि हमारे जितने भी महापुरुष हैं उन्हें अपमानित करने का ठेका अमित शाह ने लिया है.रायपुर में उन्होंने महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहा था ,महात्मा गांधी को आप किसी जाति धर्म में नही बांध सकते हैं. भारत ही नहीं दुनिया के लोग भी उन्हें पूजते हैं. बघेल ने कहा कि लोकसभा में जब चर्चा होती तो अंबेडकर को लेकर आप ऐसी टिप्पणी करते हैं ,आपको इतनी उनसे चिढ़ क्यों हैं. संविधान से तो पहले ही आप चिढ़ते थे, आप संविधान बदलने की बात पहले ही करते थे. अब अंबेडकर से भी चिढ़ने लगे हैं. जिन्होंने सबको अधिकार दिया.
बलौदा बाजार की घटना भारतीय जनता पार्टी के सरकार के माथे पर कलंक है. देश में कहीं भी कलेक्टर एसपी कार्यालय नहीं जला, लेकिन यह सरकार अपने कलेक्टर एसपी को नहीं बचा सके. एसपी कलेक्टर पीछे के दरवाजे से भाग गए. आप शासन क्या चलाओगे. अपनी नाकामी को दबाने के लिए सतनामी समाज के लोग ,पार्टी के पदाधिकारी, कांग्रेस के विधायक सबको जेल भेज रहे हैं. कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी किया सवाल: भूपेश बघेल ने आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर भी सवाल किया. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल को इतना प्रताड़ित किया कि वह हाथ पर आत्महत्या नोट लिखकर मर गया. यह सरकार की नाकामी है. आप पुलिस की भर्ती नहीं कर पा रहे हैं.साल भर में ही आपका सिस्टम खराब हो गया. इस मौत के मामले परिवार की मांग सीबीआई जांच की है, मैं कहता हूं कि हाई कोर्ट के जज के नेतृत्व की जांच कराई जानी चाहिए.