हिसार: हरियाणा में कांग्रेस और बीजेपी हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेर रही है. इस बीच प्रदेश में कचरे पर सियासत शुरू हो गई है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री एवं पूर्व सीएम मनोहर लाल ने रविवार को कहा था कि हरियाणा में कचरे से बिजली बनाई जाएगी. इस कार्य की शुरूआत गुरुग्राम-फरीदाबाद से की जाएगी, वहां पर वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे. इसे लेकर सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार को कचरा प्रबंधन को लेकर घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कचरा प्रबंधन धाराशायी हो चुकी है. सैलजा के बयान पर बीजेपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
कचरा प्रबंधन हुआ धाराशाई: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने कहा, "प्रदेश में कचरा प्रबंधन योजना पूरी तरह से धराशायी हो चुकी है. पहले से स्थापित कचरा प्रबंधन प्लांट बंदी के कगार पर है. वहां पर कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं. न तो वहां पर खाद का निर्माण हो पाया है और ना ही कचरे से बिजली का उत्पादन हो पाया है. अब भाजपा सरकार फिर से कचरे से बिजली पैदा करने की घोषणा कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही है. भाजपा सरकार चाहे प्रदेश की हो या केंद्र की, इसे झूठी घोषणाएं कर जनता को गुमराह करना अच्छे से आता है. सबसे पहले सरकार को कचरा प्रबंधन की दिशा में ठोस और कारगर कदम उठाना चाहिए."