ETV Bharat / state

"मिलेनियम सिटी को ऐसा बस स्टैंड ?", गुरुग्राम पहुंचे गब्बर ने अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार - ANIL VIJ VISIT GURUGRAM BUSSTAND

हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

ANIL VIJ VISIT GURUGRAM BUSSTAND
अनिल विज ने बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 7:31 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. बस स्टैंड को पिछले 10 साल से कंडम घोषित किया हुआ है. इसी के चलते वहां तमाम सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज बस स्टैंड का दौरा किया और बस स्टैंड की हालत देखकर खासे नाराज़ हो गए.

बस स्टैंड निर्माण के लिए डीपीआर तैयार : उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी के लोगों को जिस तरह का बस स्टैंड मिला हुआ है, उससे मन को काफी पीड़ा पहुंचती है. लेकिन फिलहाल हमारी सरकार ने इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा. इसके अलावा अनिल विज ने तमाम अधिकारियों को भी आदेश जारी किए हैं कि फिलहाल बस स्टैंड पर लोगों को सुविधाएं देने का प्रबंध करें. हालांकि बस स्टैंड की इमारत पूरी तरह से कंडम घोषित है लेकिन इसमें कुछ ऐसे स्थान है जहां लोगों सुविधा दी जा सकती है.

अनिल विज ने बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण (Etv Bharat)

खाद्य सामग्री उचित रेट पर मिले : परिवहन मंत्री अनिल विज ने अफसरों से ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि विभाग की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए निर्माण कार्य तत्काल कराए जाएं. यही नहीं बस स्टैंड पर जो भी खाद्य सामग्री मिल रही है, वो भी लोगों को उचित रेट पर मिले. इसको लेकर अधिकारी खुद देखरेख करें.

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल पर विज का निशाना, बोले- 'भ्रष्टाचार के नाम से सत्ता में आए और भ्रष्टाचार केस में ही जमानत पर बाहर आए'

गुरुग्राम: हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज गुरुग्राम बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया. बस स्टैंड को पिछले 10 साल से कंडम घोषित किया हुआ है. इसी के चलते वहां तमाम सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज बस स्टैंड का दौरा किया और बस स्टैंड की हालत देखकर खासे नाराज़ हो गए.

बस स्टैंड निर्माण के लिए डीपीआर तैयार : उन्होंने कहा कि मिलेनियम सिटी के लोगों को जिस तरह का बस स्टैंड मिला हुआ है, उससे मन को काफी पीड़ा पहुंचती है. लेकिन फिलहाल हमारी सरकार ने इस बस स्टैंड के निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर लिया है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कराया जाएगा. इसके अलावा अनिल विज ने तमाम अधिकारियों को भी आदेश जारी किए हैं कि फिलहाल बस स्टैंड पर लोगों को सुविधाएं देने का प्रबंध करें. हालांकि बस स्टैंड की इमारत पूरी तरह से कंडम घोषित है लेकिन इसमें कुछ ऐसे स्थान है जहां लोगों सुविधा दी जा सकती है.

अनिल विज ने बस स्टैंड का किया औचक निरीक्षण (Etv Bharat)

खाद्य सामग्री उचित रेट पर मिले : परिवहन मंत्री अनिल विज ने अफसरों से ये भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि विभाग की तरफ से लोगों की सुविधा के लिए निर्माण कार्य तत्काल कराए जाएं. यही नहीं बस स्टैंड पर जो भी खाद्य सामग्री मिल रही है, वो भी लोगों को उचित रेट पर मिले. इसको लेकर अधिकारी खुद देखरेख करें.

इसे भी पढ़ें : केजरीवाल पर विज का निशाना, बोले- 'भ्रष्टाचार के नाम से सत्ता में आए और भ्रष्टाचार केस में ही जमानत पर बाहर आए'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.