ETV Bharat / state

अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत नाजुक, बात कर पाने में असमर्थ, केंद्र सरकार को किसानों का अल्टीमेटम - JAGJIT SINGH DALLEWAL HEALTH

जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर किसान नेताओं की केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है. विरोध में किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

farmer leader Jagjit Dallewal
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक (File Pic)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 16 hours ago

जींद: 44 दिनों से हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर है. वो किसी से भी बात कर पाने में असमर्थ हैं. इसको लेकर किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी.

डल्लेवाल के लिए गुरुवाणी का पाठः विरोध में किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. जल्द ही इसको लेकर प्लान बनाया जाएगा. जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखते हुए धरनास्थल पर लगातार गुरुवाणी का पाठ किया जा रहा है. बुधवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि '44 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों द्वारा बार-बार उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.'

13 जनवरी को नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलायेंगे किसानः किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया लोहड़ी के अवसर पर यानी 13 जनवरी को पूरे देश में नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलाने का ऐलान किया है. साथ ही 10 जनवरी को पीएम मोदी का पुतला जलाने का भी ऐलान किया गया है. पंधेर ने कहा कि नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट रद्द किए गए कृषि कानूनों का ही रूप है. पुराने ही नियमों को नए तरीके से लागू किया जा रहा है और किसान इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही किसान नेताओं ने 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स बोले- हालत गंभीर - DALLEWAL HEALTH UPDATE


जींद: 44 दिनों से हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर है. वो किसी से भी बात कर पाने में असमर्थ हैं. इसको लेकर किसानों ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दे दिया है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार को समय रहते किसानों के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो केंद्र सरकार हालात को संभाल नहीं पाएगी.

डल्लेवाल के लिए गुरुवाणी का पाठः विरोध में किसान नेताओं ने 26 जनवरी को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला किया है. जल्द ही इसको लेकर प्लान बनाया जाएगा. जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत को देखते हुए धरनास्थल पर लगातार गुरुवाणी का पाठ किया जा रहा है. बुधवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि '44 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों द्वारा बार-बार उनका हेल्थ चेकअप किया जा रहा है.'

13 जनवरी को नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलायेंगे किसानः किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया लोहड़ी के अवसर पर यानी 13 जनवरी को पूरे देश में नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट जलाने का ऐलान किया है. साथ ही 10 जनवरी को पीएम मोदी का पुतला जलाने का भी ऐलान किया गया है. पंधेर ने कहा कि नई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी का ड्राफ्ट रद्द किए गए कृषि कानूनों का ही रूप है. पुराने ही नियमों को नए तरीके से लागू किया जा रहा है और किसान इसका विरोध कर रहे हैं. साथ ही किसान नेताओं ने 26 जनवरी को देश भर में ट्रैक्टर मार्च निकालने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स बोले- हालत गंभीर - DALLEWAL HEALTH UPDATE


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.