नूंह: जिले के तावडू में बुधवार की सुबह नगर के रेवाड़ी मार्ग के बावला चैक पर स्थित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के मोबाइल शोरूम में सेंध लगाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चोरी की वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया है. तीनों एक कार में सवार होकर मौके पर आये थे. शिकायत मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.
50 स्मार्ट मोबाइल साथ ले गये चोरः वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर भारत सेल्स एजेंसी के नाम से उनका मोबाइल शोरूम है. आठ जनवरी की सुबह अज्ञात युवक दुकान का ताला तोड़ अंदर घुस गये. इस दौरान दुकान से पचास हजार रुपये की नकदी, आठ घड़ी, आठ ईयरबड्स और 50 स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख है. इसके अलावा दुकान में रजिस्टर सहित कुछ आवश्यक दस्तावेज भी गायब है.
तीन की संख्या में थे चोरः मोबाइल दुकान के मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. तीन व्यक्ति कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है.'