ETV Bharat / state

नूंह में भाजपा नेता के शोरूम से 12 लाख रुपए के मोबाइल चोरी, वारदात सीसीटीवी में कैद - THEFT IN MOBILE SHOP

नूंह में अपराधियों ने सेंध लगाकर मोबाइल शोरूम में मोबाइल फोन सहित कई कीमती इलेक्ट्रॉनिक्स की चोरी कर डाली.

Theft In Mobile Shop
तावडू में भाजपा नेता के शोरूम से चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 8, 2025, 7:46 PM IST

नूंह: जिले के तावडू में बुधवार की सुबह नगर के रेवाड़ी मार्ग के बावला चैक पर स्थित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के मोबाइल शोरूम में सेंध लगाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चोरी की वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया है. तीनों एक कार में सवार होकर मौके पर आये थे. शिकायत मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.


50 स्मार्ट मोबाइल साथ ले गये चोरः वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर भारत सेल्स एजेंसी के नाम से उनका मोबाइल शोरूम है. आठ जनवरी की सुबह अज्ञात युवक दुकान का ताला तोड़ अंदर घुस गये. इस दौरान दुकान से पचास हजार रुपये की नकदी, आठ घड़ी, आठ ईयरबड्स और 50 स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख है. इसके अलावा दुकान में रजिस्टर सहित कुछ आवश्यक दस्तावेज भी गायब है.

भाजपा नेता के शोरूम में चोरी का लाइव वीडियो (Etv Bharat)

तीन की संख्या में थे चोरः मोबाइल दुकान के मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. तीन व्यक्ति कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है.'

ये भी पढ़ेंः

फरीदाबाद में चोरों ने दुकान पर किया हाथ साफ, कॉपर की पाइप चोरी, देखें सीसीटीवी - SHOP THEFT IN FARIDABAD

नूंह: जिले के तावडू में बुधवार की सुबह नगर के रेवाड़ी मार्ग के बावला चैक पर स्थित पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष के मोबाइल शोरूम में सेंध लगाकर 12 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. चोरी की वारदात को तीन युवकों ने अंजाम दिया है. तीनों एक कार में सवार होकर मौके पर आये थे. शिकायत मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है.


50 स्मार्ट मोबाइल साथ ले गये चोरः वार्ड नंबर 7 निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर भारत सेल्स एजेंसी के नाम से उनका मोबाइल शोरूम है. आठ जनवरी की सुबह अज्ञात युवक दुकान का ताला तोड़ अंदर घुस गये. इस दौरान दुकान से पचास हजार रुपये की नकदी, आठ घड़ी, आठ ईयरबड्स और 50 स्मार्ट मोबाइल फोन चुरा लिए, जिनकी कीमत करीब 12 लाख है. इसके अलावा दुकान में रजिस्टर सहित कुछ आवश्यक दस्तावेज भी गायब है.

भाजपा नेता के शोरूम में चोरी का लाइव वीडियो (Etv Bharat)

तीन की संख्या में थे चोरः मोबाइल दुकान के मालिक सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 'चोरी की ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. तीन व्यक्ति कार में सवार होकर आए थे, जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है और कार्रवाई में जुट गई है.'

ये भी पढ़ेंः

फरीदाबाद में चोरों ने दुकान पर किया हाथ साफ, कॉपर की पाइप चोरी, देखें सीसीटीवी - SHOP THEFT IN FARIDABAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.