श्रवण सिंह बगड़ी, भाजपा प्रदेश महामंत्री (ETV Bharat Jaipur) जयपुर. झुंझुनू के सूरजगढ़ में शराब बिक्री को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल तक कर दिया. मरने वाला दलित समुदाय से था. बस इसकी जानकारी आने पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई. कांग्रेस और बीजेपी में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार शुरू हो गया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पोस्ट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा कि दलितों पर बढ़ते अत्याचार की घटनाएं पिछली कांग्रेस सरकार की ही देन हैं. वहीं प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बागड़ी ने कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी.
सोशल मीडिया वार-पलटवार : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए इस घटना को राजस्थान में सरकार और पुलिस के कमजोर होते इकबाल का प्रतीक बताया, साथ ही आरोप लगाया कि आए दिन प्रदेशभर से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद दलितों के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं. मीडिया में इमेज मेकिंग में व्यस्त राजस्थान सरकार इन घटनाओं को गंभीरता से ले एवं आगे इनकी पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए कार्य करें.
पढ़ें :दो लोगों का अपहरण और हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, शराब बिक्री को लेकर थी रंजिश - 5 Arrested In Kidnap And Murder
पूर्व सीएम गहलोत के पोस्ट पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी पलटवार करते हुए कहा कि सूरजगढ़, झुंझुनू की घटना निश्चित तौर पर निंदनीय है. पुलिस ने घटना की गंभीरता के मद्देनजर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया. राठौड़ ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर तंज कसा, 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे, जे आचरहिं ते नर न घनेरे'. दलितों पर बढ़ते अत्याचार की घटनाएं पिछली कांग्रेस सरकार की ही देन हैं. एनसीआरबी के आंकड़ों में 8,752 केस के साथ दलित अपराधों में राजस्थान देशभर में दूसरे नम्बर था. राठौड़ ने कहा कि दलितों पर अत्याचारों की एक के बाद एक घटनाएं हुईं, लेकिन तब किस्सा कुर्सी के खेल में लगे कांग्रेस नेताओं में दलित अपराधों के प्रति कोई चेतनशीलता नहीं दिखी. प्रदेश को कांग्रेस के जंगलराज से मुक्ति मिले हुए अभी कुछ माह का समय हुआ है. भाजपा शासन की प्राथमिकता दलित अत्याचारों को रोकने और राज्य में सुशासन स्थापित करने की है.
पढ़ें :शराब माफिया की पिटाई से युवक की मौत, गहलोत बोले- भाजपा राज में दलितों के खिलाफ बढ़ा अपराध - Ashok Gehlot Attack On BJP
पूर्व सीएम पहले अपने गिरेबान में झांक लें : वहीं, दूसरी ओर भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि प्रदेश में भजनलाल सरकार आमजन को सुरक्षित माहौल देने के लिए दिन-रात काम कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं इस तरह की घटनाओं को लेकर गंभीर हैं. झुंझुनू के सूरजगढ़ की घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी हो गई, परेड करवाई गई. भाजपा सरकार जिस प्रकार राजस्थान में काम कर रही है, उससे अपराधियों में भय का माहौल खड़ा हो रहा है. जिन्होंने गुनाह किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. पूर्व सीएम गहलोत के आरोपों पर कहा कि गहलोत अपने गिरेबान में झांकें. उन्होंने डिजाइन बॉक्स कम्पनी से मीडिया और सोशल मीडिया में माहौल बनाने का काम किया, भाजपा सरकार नहीं. सीएम भजनलाल शर्मा काम करने में विश्वास करते हैं, जो कहते हैं वो करते हैं. इस तरह की घटनाएं हुईं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.