राजस्थान

rajasthan

खर्रा के दो से ज्यादा बच्चों वाले बयान पर सियासत: कांग्रेस का आरोप, वर्ग विशेष को टारगेट कर रही भाजपा - politics on udh ministers statement

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Jul 16, 2024, 3:14 PM IST

दो से अधिक बच्चों को लेकर मंत्री झाबर सिंह खर्रा के बयान पर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि जनसंख्या वृद्धि रोकने के बजाए भाजपा वर्ग विशेष को टारगेट कर रही है. यदि वाकई जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता है तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाया जाना चाहिए.

POLITICS ON UDH MINISTERS STATEMENT
कांग्रेस का आरोप, वर्ग विशेष को टारगेट कर रही भाजपा (photo etv bharat jaipur)

कांग्रेस का आरोप, वर्ग विशेष को टारगेट कर रही भाजपा (video etv bharat jaipur)

जयपुर. नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के दो से अधिक बच्चों वाले बयान पर लक्ष्मणगढ़ विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने निशाना साधा है.

बूंदी विधायक शर्मा ने मीडिया से बातचीत में संजय गांधी और भैंरोसिंह शेखावत का किस्सा सुनाया. बूंदी विधायक ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए सरकार कोई कानून लाए. इस सरकार की नीयत कानून लाने के बजाए मुस्लिम संप्रदाय को टारगेट करने की है. वे बोले- संजय गांधी ने जब परिवार नियोजन का बड़ा अभियान चलाया था, तब भैंरोसिंह शेखावत जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इसके विरोध में भाषण दिए थे और योजना को गलत बताया था. बाद में भैंरोसिंह शेखावत ने ही मुख्यमंत्री रहते विधानसभा में यह कहा था कि हमने परिवार नियोजन की योजना का विरोध करके गलती की थी.

पढ़ें: विधानसभा में बजट पर बहस का आज अंतिम दिन, सरकार देगी विपक्ष के सवालों का जवाब

कानून लाते हैं तो हम करेंगे स्वागत:कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा का कहना था कि भाजपा की वर्तमान सरकार राजनीतिक दृष्टिकोण और वर्ग विशेष को टारगेट करने के दृष्टिकोण से काम कर रही है. मुख्यमंत्री ने भी अप्रत्यक्ष रूप से अल्पसंख्यक वर्ग को टारगेट किया है. उन्होंने कहा कि आज हिंदू परिवार अपने बच्चों को बेच रहे हैं. उस पर प्रभावी रूप से रोक लगाने की जरूरत है. जनसंख्या नियंत्रण से ज्यादा इनकी भावना समुदाय विशेष को टारगेट करने की है. अगर ये जनसंख्या नियंत्रण का कानून लाते हैं तो हम स्वागत करेंगे. हमारा शुरू से ही इस मुद्दे पर यही स्टैंड रहा है.

डोटासरा बोले, कांग्रेस के आरोपों पर खर्रा ने लगाई मुहर.झाबर सिंह खर्रा के बयान पर पलटवार करते हुए गोविंद डोटासरा बोले, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में एक बात कही थी कि भाजपा नेता 400 पार सीट की बात इसलिए कर रहे हैं. क्योंकि वे संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं. मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस बात की पुष्टि कर दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार इस तरह का कानून लाने जा रही है कि जिसके दो से अधिक बच्चे होंगे, उन्हें सुविधाओं का फायदा नहीं मिलेगा. यह संविधान की मूल अवधारणा के खिलाफ है. क्योंकि ऐसा कोई कानून अभी आया नहीं है.

Last Updated : Jul 16, 2024, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details