कवर्धा: जिले का लालपुर हत्याकांड मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने हत्या के 6 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. बुधवार को बड़ी संख्या में लालपुर और आसपास के ग्रामीण महिला-पुरुष और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में रैली निकाल कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इधर, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.
कवर्धा के लालपुर हत्याकांड ने पकड़ा तूल, हत्यारों को फांसी देने की मांग - विश्व हिन्दू परिषद
Kawardha Lalpur murder case: कवर्धा में लालपुर हत्याकांड मामले में अब पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई है. मामले में बुधवार को रैली निकालकर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 24, 2024, 4:59 PM IST
पुलिस पर लापरवाही का आरोप: विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि, "कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा लगातार किसी ना किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसमें अवैध गतिविधियां भी शामिल हैं. पहले भी पुलिस को मामले की जांच के लिए आवेदन दिया गया था. हालांकि पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई. इसका खमियाजा अब साधराम को भुगतना पड़ा है. पुलिस अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभा रही है. इसलिए अपराध बढ़ता चला गया है."
क्या है मामला:दरअसल, 20 जनवरी की सुबह पुलिस को लालपुर नर्सरी के पास साधराम यादव शव खून से लथपथ मिला था. किसी ने साधारम की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. मामले में घटना वाली शाम ही एक नाबालिग समेत पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. 23 जनवरी की रात मामले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अब तक मामले में कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है. वहीं, स्थानीय लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि पुलिस अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं कर रही है. मामले में स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.