रांचीः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को मिली धमकी के बाद झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस शासन में आम से लेकर खास तक परेशान है और सरकार मस्त है.
बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि पहले अच्छी थी क्या, जब से हेमंत सोरेन की गठबंधन की सरकार है तब से लॉ एंड ऑर्डर खराब है. आज भी उन्हीं की सरकार है हमलोग तो बोलते थे कि हेमंत है तो हिम्मत है. यही वजह है कि हमारे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को भी धमकी मिल रही है पैसे की मांग की जा रही है और उगाही की जा रही है.
सीपी सिंह ने कहा कि हमलोग तो हमेशा बोलते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करिए मगर इनके लोग पुलिस वाले चालान काटने में लगे हैं. सीपी सिंह ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मेरा स्पष्ट कहना है कि चालान काटते हुए मैंने कभी रतन टॉकीज में नहीं देखा है, कर्बला चौक इलाके में नहीं देखा है. यह चालान काटेंगे वैसे क्षेत्र में जहां पर सहिष्णु लोग रहते हैं. मेरा कहना है कि नियम कानून का पालन एक समान होना चाहिए. हालत यह है कि वहां पुलिस वाले को भी घेर लेता है और पुलिस वाले को भी भागना पड़ता है. ऐसे में कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.
पुलिस करेगी अपना काम- राधाकृष्ण किशोर
रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के विधायक सह प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि धमकी किसी को मिल सकती है. उन्होंने मामला भी दर्ज करा दिया होगा, अब पुलिस उस पर कार्रवाई भी करेगी. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार इस तरह के मामले में बेहद गंभीर है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.