झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को मिली धमकी के बाद सियासत तेज! कांग्रेस-झामुमो ने ये दिया जवाब - SANJAY SETH JHARKHAND

झारखंड में सियासत तेज है. संजय सेठ को मिली धमकी पर बीजेपी मुखर है तो झामुमो-कांग्रेस ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है.

Political rhetoric in Jharkhand after threat to Union Minister of State for Defence Sanjay Seth
डिजाइन इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2024, 4:18 PM IST

रांचीः केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को मिली धमकी के बाद झारखंड में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस शासन में आम से लेकर खास तक परेशान है और सरकार मस्त है.

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने लॉ एंड आर्डर की स्थिति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि पहले अच्छी थी क्या, जब से हेमंत सोरेन की गठबंधन की सरकार है तब से लॉ एंड ऑर्डर खराब है. आज भी उन्हीं की सरकार है हमलोग तो बोलते थे कि हेमंत है तो हिम्मत है. यही वजह है कि हमारे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को भी धमकी मिल रही है पैसे की मांग की जा रही है और उगाही की जा रही है.

बीजेपी विधायक का बयान (ETV Bharat)

सीपी सिंह ने कहा कि हमलोग तो हमेशा बोलते हैं कि कानून व्यवस्था ठीक करिए मगर इनके लोग पुलिस वाले चालान काटने में लगे हैं. सीपी सिंह ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि मेरा स्पष्ट कहना है कि चालान काटते हुए मैंने कभी रतन टॉकीज में नहीं देखा है, कर्बला चौक इलाके में नहीं देखा है. यह चालान काटेंगे वैसे क्षेत्र में जहां पर सहिष्णु लोग रहते हैं. मेरा कहना है कि नियम कानून का पालन एक समान होना चाहिए. हालत यह है कि वहां पुलिस वाले को भी घेर लेता है और पुलिस वाले को भी भागना पड़ता है. ऐसे में कानून व्यवस्था की उम्मीद कैसे कर सकते हैं.

पुलिस करेगी अपना काम- राधाकृष्ण किशोर

रांची के सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी पर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. पार्टी के विधायक सह प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि धमकी किसी को मिल सकती है. उन्होंने मामला भी दर्ज करा दिया होगा, अब पुलिस उस पर कार्रवाई भी करेगी. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार इस तरह के मामले में बेहद गंभीर है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

कांग्रेस और झामुमो की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

सरकार प्रायोजित नहीं होता अपराध का मुद्दा- झामुमो

वहीं रक्षा राज्य मंत्री से रंगदारी मांगने वाले मुद्दे पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपराध का मुद्दा राज्य या सरकार प्रायोजित नहीं होता है. दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है और वहां की पुलिस ने झारखंड पुलिस से संपर्क साधा है. साइबर क्राइम के उद्भेदन में दिल्ली पुलिस बेहतरीन हैं, वह जल्द ही पूरे मामले पर दोषियों तक पहुंच जाएगी इसकी उम्मीद है .लेकिन यह अखबार में न्यूज आ जाए या राजनीति इस पर हो जाए, उसका मुद्दा नहीं है.

मोबाइल पर मैसेज देकर मांगी हैं रंगदारी

जानकारी के अनुसार रांची के सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री को मोबाइल पर मैसेज भेजकर 50 लाख की रंगदारी मांगी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मैसेज में लाल सलाम का जिक्र भी किया गया है. रांची सांसद और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ को जान से मारने की धमकी, दिल्ली में एफआईआर दर्ज

इसे भी पढ़ें- मंडल मुर्मू की हत्या पर 50 लाख के इनाम की घोषणा करने वाले के पास सिर्फ इतने पैसे, जानिए क्यों दी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details