गिरिडीहः वर्ष 1991 के बाद 2004 में गिरिडीह लोकसभा सीट पर झामुमो की जीत हुई थी. इसके बाद के तीन आम चुनाव में झामुमो दूसरे स्थान पर रहा. इस बार मथुरा प्रसाद महतो को झामुमो ने टिकट दिया है. टुंडी विधानसभा से तीन बार चुने गए मथुरा के मैदान में आने से यहां एनडीए - इंडिया ब्लॉक की लड़ाई दिलचस्प हो गई है. वैसे हम बात करते हैं मथुरा महतो के राजनीतिक सफर की. एक जनवरी 1967 को जन्मे मथुरा प्रसाद महतो झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता हैं. राजनीति के धुरंधर माने जाने वाले मथुरा महतो की पकड़ गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में काफी बेहतर मानी जाती है.
2000 में महज 154 मतों से हुए थे पराजित
मथुरा महतो टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मजबूत नेता हैं. इस सीट पर वर्ष 2000 में हुए विधानसभा चुनाव में वे झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार रहे थे. इस चुनाव में उनकी टक्कर राजद नेता सबा अहमद से हुई थी. इस चुनाव में सबा और मथुरा की टक्कर की चर्चा आज भी होती है. 2000 के इस चुनाव में राजद के सबा को 25079 ( 24.34%) मत मिला था. जबकि मथुरा को 24925 ( 24.19%) मत मिला था. इस चुनाव में मथुरा महज 154 मत सें पराजित हुए थे.
2005 में सबा को दी करारी शिकस्त
2000 के चुनाव में चंद वोट से हारने के बाद भी मथुरा लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे. 2005 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने मथुरा को फिर से उम्मीदवार बनाया. इस बार के चुनाव में मथुरा को जनता का खूब प्यार मिला. 2000 के मुकाबले इस चुनाव में मथुरा को 13.65 प्रतिशत मत अधिक मिला. इस चुनाव में मथुरा को 52112 ( 37.84%) मत मिला. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के सबा अहमद को 26175 ( 19.01%) मत मिला. मथुरा ने सबा को 25937 मतों से पराजित किया.
2009 में काटें की टक्कर में जीते मथुरा
2009 के विधानसभा चुनाव में फिर से टुंडी सीट पर झामुमो ने मथुरा को अपना उम्मीदवार बनाया. इस चुनाव में मथुरा के सामने फिर से सबा अहमद खड़े थे. सबा इस बार झारखंड विकास मोर्चा (प्रा) के उम्मीदवार थे. पार्टी बदलने के बाद भी सबा को पराजय ही नसीब हुआ. हालांकि दोनों के बीच कांटे की टक्कर वाले इस चुनाव में मथुरा को 40787 ( 30.04% ) मत मिला. जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सबा को 39869 ( 29.36%) मत मिला. इस चुनाव में मथुरा महज 918 मत से ही जीत सके.
2014 में नजदीकी मुकाबला, हारे मथुरा
2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो ने फिर से मथुरा को ही उम्मीदवार बनाया. यह चुनाव काफी रोचक रहा. इस चुनाव में मथुरा के सामने पुराने प्रतिद्वंदी सबा अहमद फिर से जेवीएम ( प्रा ) की टिकट पर मुकाबले के लिए उतरे. तो आजसू पार्टी ने दिग्गज नेता राजकिशोर महतो को मैदान में उतारा. तीनों के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा लेकिन अंत में जीत आजसू के राजकिशोर को मिली. इस चुनाव में राजकिशोर को 55466 ( 31.41% ), मथुरा को 54340 ( 30.78 % ) तो सबा को 45229 ( 25.62% ) मत मिला. इस चुनाव में राजकिशोर ने मथुरा को 1126 मत से पराजित किया.