राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लाडपुरा प्रधान के फार्म हाउस पर बिना अनुमति दीवार कूदकर पहुंचे पुलिसकर्मी! DGP से की कार्रवाई की मांग - Police in Ladpura Pradhan Farmhouse - POLICE IN LADPURA PRADHAN FARMHOUSE

कांग्रेस नेता और लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने पुलिस पर बिना अनुमति दीवार कूद कर फार्म हाउस में घुसने का आरोप लगाते हुए डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. नईमुद्दीन गुड्डू ने आईजी और एसपी पर भी कई आरोप लगाए हैं.

फार्म हाउस पर बिना अनुमति पहुंची पुलिस
फार्म हाउस पर बिना अनुमति पहुंची पुलिस (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 7:30 PM IST

फार्म हाउस पर दीवार कूदकर पहुंचे पुलिसकर्मी (ETV Bharat Kota)

कोटा.लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कैथून के जाखोड़ा रोड स्थित फार्महाउस पर बिना अनुमति दीवार कूद कर पुलिसकर्मियों के पहुंचने का आरोप लगाया है. इस संबंध में नईमुद्दीन गुड्डू ने डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिस कार्मिकों पर कार्रवाई की मांग की है. मामला शुक्रवार दोपहर का है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की विजिलेंस टीम आई थी और उसी के साथ हम लोग गए थे.

जेवीवीएनएल जयपुर की विजिलेंस टीम कोटा आई थी. इस संबंध में अधिशासी अभियंता जीएस शेखावत ने टीम ने कोटा रूरल एसपी को इमदाद के लिए लिखा था. इस टीम के साथ विद्युत चोरी निरोधक थाना कोटा शहर और ग्रामीण की टीम भी थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ही कैथून थाने से हमने यह इमदाद उपलब्ध करवाई थी.:कैथून थानाधिकारी धनराज मीणा

पढ़ें.अमीन पठान का बड़ा आरोप, कहा- भाजपा छोड़ी इसलिए हो रही मेरे खिलाफ कार्रवाई

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे के आसपास पुलिस की टीम उनके फार्म हाउस पर पहुंची थी. इसमें सशस्त्र पुलिस के जवान भी थे और यह सभी लोग बिना अनुमति के दीवार कूद कर पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि जबरन यह लोग उनके कैंपस में पहुंचे हैं. इसकी सूचना भी उन्हें फार्म हाउस पर काम कर रहे मजदूरों ने दी है. आरोप है कि उनके साथ भी पुलिस ने बदतमीजी की थी. नईमुद्दीन गुड्डू ने कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ और ग्रामीण एसपी करण शर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं. उन्होंने डीजीपी राजस्थान से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.

राजनीतिक द्वेषता के चलते की गई कार्रवाई :नईमुद्दीन गुड्डू ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस की टीम कोटा में भी है, लेकिन फिर भी जयपुर की टीम बुलाई गई और केवल कैथून में उनके फार्म हाउस पर कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी. यह पूरी तरह से राजनीतिक द्वेषता के चलते ही किया गया है. 6 पुलिस के जवान हथियार लेकर आए थे. कोई बदमाश छिपा हुआ था, जिसका एनकाउंटर करने के लिए आए थे? नईमुद्दीन गुड्डू ने यह भी आरोप लगाए कि जेवीवीएनएल के पास पुलिस पहले से है, उनके खुद की डीएसपी कोटा में बैठते हैं. वे भी कार्रवाई करने के लिए आ सकते थे.

Last Updated : Jul 27, 2024, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details