मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्थानों में पुलिस सेवा सप्ताह दिवस के मौके पर सभी थानों के पुलिस को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. जिसमें 100-75-30 -30-0 के फार्मूले पर पांच प्रणों की शपथ दिलाई गई है. इसका अर्थ है कि 100 प्रतिशत फार्मूला के अनुसार शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध करवाना. महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक करना. गांव मोहल्ले का अपराध सर्वेक्षण करना और नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ाना, सभी संवेदनशील स्थानों की निगरानी करना, सक्रिय अपराधी की 24 घंटे निगरानी करना भी इसमें शामिल है.
क्या है पूरा फार्मूला?: इसके अलावा 75 प्रतिशत में टॉप 10 अपराधियों के गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्भेदन कर 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करना. 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना. वहीं 30 दिनों में जांच को पूर्ण करना और वादी को निशुल्क प्रति उपलब्ध कराना, नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना.