उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्दी शादी न कराने पर दूल्हा बने सिपाही को आया गुस्सा, पुरोहित को पीट-पीकर किया लहूलुहान - पुरोहित को पीटकर किया लहूलुहान

राजधानी के निगोहां थाने में तैनात दूल्हा बने सिपाही (Policeman turned groom beats priest) ने एक रेस्टोरेंट में शादी कराने वाले पुरोहित को जमकर पीटकर लहूलुहान कर डाला. मामला थाने पुहंचा तो नई बात सामने आई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:39 PM IST

लखनऊ : निगोहां थाने में तैनात एक सिपाही की दबंगई का मामला सामने आया है. आरोप है कि थाने में तैनात दूल्हा बने सिपाही ने एक रेस्टोरेंट में शादी कराने वाले पुरोहित को जमकर पीटा और लहूलुहान कर डाला. जब इन पीड़ित पुरोहितों की किसी ने नहीं सुनी तो मंडप से भागते हुए दोनों पुरोहित भाई रात में ही निगोहां थाने पहुंचे और सिपाही के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जल्द शादी सम्पन्न कराने का बनाया दबाव :निगोहां के रहने वाले पुरोहित विवेक शुक्ला ने बताया कि निगोहां थाने पर तैनात सिपाही सोनू पास के ही एक गांव की युवती से शादी कर रहा था. शादी का आयोजन एक निजी रेस्टोरेंट में किया गया था. आरोप है कि मंगलवार रात करीब एक बजे जैसे ही शादी की रस्म शुरू हुई तो दुल्हा बने सिपाही सोनू ने जल्द शादी सम्पन्न कराने का दबाव बनाया.

पुरोहित का आरोप, दीं गालियां :आरोप है कि आक्रोशित होकर सिपाही ने मंडप में ही पहले तो पुरोहित को भरी सभा में गालियां दीं. जब पुरोहित ने विरोध किया तो सिपाही आग बबूला हो गया और पुरोहित की पिटाई कर उसे लहूलुहान कर डाला. सूचना पाकर बीच बचाव करने पुरोहित के भाई सचिन शुक्ला पहुंचे तो दबंग सिपाही ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. पुरोहित विवेक का आरोप है कि सिपाही ने किसी को फोन कर कहा कि इस पंडित पर छेड़छाड़ की तहरीर दो आकर इसे तुरंत जेल भिजवा देता हूं. घटना से सहमे हुए दोनों पुरोहित निगोहां थाने पहुंचे. आरोप है कि देर रात का हवाला देकर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सुबह आकर शिकायत करने की बात कहकर लौटा दिया.

ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं :ग्रामीणों ने बताया कि सोनू जाटव निगोहां थाने पर काफी दिनों से तैनात है. बुधवार रात पास के गांव में केवल 40-50 लोगों की मौजूदगी में शादी रचा रहा था. शादी को लेकर जल्दबाजी कर रहा था. यही नहीं इसकी भनक थाने पर भी किसी को नहीं लगने दी. चर्चा थी कि विवाद के बाद दूल्हा सोनू बिन फेरे लिए ही दुल्हन और अपने बाराती साथियों को लेकर भाग निकला. इसके बाद पीड़ित पुरोहित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. बुधवार को लड़की पक्ष से भी निगोहां थाने पर एक तहरीर दी गई, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि शादी करा रहा पुरोहित नशे में था. उसने उनकी लड़की के साथ छेड़खानी की. हालांकि, इस बात को स्थानीय लोग झुठलाते नजर आए.

एसओ निगोहां अनुज कुमार ने बताया कि इस विवाह के बारे में उन्हें भी जानकारी नहीं है. सोनू ने गाजियाबाद में शादी होने की बात कहकर छुट्टी ली थी. उनको यह जानकारी थी कि सोनू की शादी गाजियाबाद में हो रही है. लेकिन, उसकी शादी निगोहां में हो रही यह विवाद के बाद जानकारी में आया. पुरोहित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में डीजे के विवाद के बाद दबंगों का टूटा कहर, दुल्हन के फेरे नहीं पड़ने दिए

यह भी पढ़ें : डीजे पर मनपसंद गाना न बजाने पर बारातियों और घरातियों में मारपीट, बिगड़ा दुल्हन का मूड, शादी से इंकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details