उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DJ वाले बाबू हो जाएं सावधान! बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में डाला खलल तो हरिद्वार पुलिस लेगी एक्शन - UTTARAKHAND BOARD EXAM 2025

इन दिनों उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 11 मार्च को संपन्न होंगे एग्जाम

UTTARAKHAND BOARD EXAM 2025
हरिद्वार पुलिस का डीजे वालों को निर्देश (Photo courtesy- Haridwar Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 10:27 AM IST

हरिद्वार:इन दिनों उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. छात्र-छात्राएं जमकर पढ़ाई करके बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. उनकी पढ़ाई में शोरगुल से कोई व्यवधान न पड़े इसे लेकर हरिद्वार पुलिस सजग है. हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत सभी थानों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह का दखल नहीं आना चाहिए. खास करके डीजे तो उनकी पढ़ाई में बिल्कुल भी खलल नहीं डाले.

बोर्ड परीक्षाओं में शोर न बने बाधा:हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने ने सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उनसे कहा है कि सुनिश्चित करें कि डीजे नियम के मुताबिक ही ऑपरेट हो रहे हैं या नियम का उल्लंघन कर रहे हैं. अगर नियम का उल्लंघन कर रहे हों और छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में उससे बाधा आ रही हो तो सख्त कार्रवाई करें.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि-

हमारे द्वारा हरिद्वार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह से बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को दिक्कत नहीं आनी चाहिए. खास तौर पर आसपास से लगे लाउडस्पीकर हों या फिर डीजे, यदि कोई भी बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत करता है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. सभी डीजे संचालकों को कहा गया है कि नियमानुसार ही डीजे चलाएं. यदि वह 10:00 बजे रात्रि के बाद डीजे चलाते हुए पाए जाते हैं, तो उनके ऊपर चालान या फिर जो भी वैधानिक कार्रवाई बनती है, वह की जाएगी.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

हरिद्वार एसएसपी ने जारी किए निर्देश: इसी के साथ उन्होंने बताया कि हमने सोशल मीडिया पर आमजन से भी अपील की है कि वह यदि आसपास किसी भी तरह से बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है तो उसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को दें. हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि यह निर्देश एसएसपी हरिद्वार ने बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दिए हैं. हरिद्धार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का साफ कहना है पढ़ाई में शोर किसी भी तरह से रुकावट ना बने, इसीलिए हमारे द्वारा यह दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं आज से हुईं शुरू, दो लाख से ज्यादा परीक्षार्थी दे रहे एग्जाम, उत्साह का माहौल

ABOUT THE AUTHOR

...view details