ETV Bharat / state

ऋषिकेश में शराब तस्करों के ठिकानों पर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, भनक लगते ही भागे तस्कर - RISHIKESH LIQOUR SMUGGLING

ऋषिकेश में अवैध शराब बिक्री पर पुलिस का एक्शन, खुद एसपी देहात जया बलूनी ने संभाला मोर्चा, तस्करों के ठिकानों पर की छापेमारी

SP Dehat Jaya Baluni Raid
एसपी देहात जया बलूनी की छापेमारी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2025, 3:37 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. ऋषिकेश और आसपास के इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. खुद एसपी देहात जया बलूनी ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत चंद्रेश्वर नगर में देर रात शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी. दबिश की सूचना मिलते ही तमाम शराब तस्कर अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए. कुछ तस्करों के घर दबिश में पुलिस को शराब नहीं मिली.

अवैध शराब की बिक्री होने पर पुलिस की जिम्मेदारी होगी तय: एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान किसी भी तरीके से तीर्थनगरी की छवि अवैध शराब की वजह से धूमिल न हो, इसके प्रयास शुरू किए गए हैं. इसके लिए कोतवाली पुलिस को शराब तस्करों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री होने पर कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर में होगी कार्रवाई: फिलहाल, वो खुद ऋषिकेश और आसपास के इलाके में शराब की अवैध बिक्री रोकने पर नजर रखेंगी. उन्होंने अपने खास मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है. एसपी देहात ने शराब तस्करों को सुधरने की नसीहत भी दी है. बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. वहीं, देर रात छापेमारी की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. ऋषिकेश और आसपास के इलाके में अवैध रूप से शराब बिक्री के मामले पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. खुद एसपी देहात जया बलूनी ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत चंद्रेश्वर नगर में देर रात शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी. दबिश की सूचना मिलते ही तमाम शराब तस्कर अपने घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए. कुछ तस्करों के घर दबिश में पुलिस को शराब नहीं मिली.

अवैध शराब की बिक्री होने पर पुलिस की जिम्मेदारी होगी तय: एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 शुरू होने वाली है. यात्रा के दौरान किसी भी तरीके से तीर्थनगरी की छवि अवैध शराब की वजह से धूमिल न हो, इसके प्रयास शुरू किए गए हैं. इसके लिए कोतवाली पुलिस को शराब तस्करों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने साफतौर पर कहा कि अवैध शराब की बिक्री होने पर कोतवाली पुलिस की जिम्मेदारी तय की जाएगी.

बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर में होगी कार्रवाई: फिलहाल, वो खुद ऋषिकेश और आसपास के इलाके में शराब की अवैध बिक्री रोकने पर नजर रखेंगी. उन्होंने अपने खास मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया है. एसपी देहात ने शराब तस्करों को सुधरने की नसीहत भी दी है. बार-बार शराब तस्करी में पकड़े जाने पर गुंडा एक्ट और गैंगस्टर की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी. वहीं, देर रात छापेमारी की कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा रहा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.