पौड़ी गढ़वालः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी के शहीद मेला स्थल दुगड्डा में तीन दिवसीय 'शहीद मेले' का शुभारंभ किया. यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के दुगड्डा में हर साल शहीद मेला अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और उनके सहयोगी क्रांतिकारी भवानी सिंह रावत की स्मृति में आयोजित किया जाता है.
25 फरवरी को सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पौड़ी जिले के डांडामंडी हेलीपैड पर पहुंचे. जहां विधायक रेनू बिष्ट, डीएम आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह और भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम धामी ने सबसे पहले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, बलदेव सिंह आर्य और भवानी सिंह रावत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं इसके बाद सीएम धामी ने दुगड्डा 'शहीद मेले का शुभारंभ किया. मेले के उद्घाटन के बाद सीएम धामी ने जनता को संबोधित किया.
सीएम धामी ने कहा,
इस ऐतिहासिक मेले के उद्घाटन के मौके पर आप सभी के बीच आने का मुझे बहुत बड़ा अवसर मिला है. इस दुगड्डा की मिट्टी आज भी आजादी के समय के बलिदानों की कहानियों को समेटे हुए है. दुगड्डा का यह ऐतिहासिक मेला हमारे शहीदों की यादों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का एक विशेष जरिया है. यह मेला हमारे लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा. हमारी आने वाली पीढ़ियां उन लोगों को याद रखेंगी जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, लंबा संघर्ष किया. उनका जीवन उन्हें प्रेरणा देगा.
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says " i am getting a great opportunity to be amongst you all on the occasion of the inauguration of this historic fair... the soil of this place (dugadda) still adorns the stories of the sacrifices during the time of freedom. this… pic.twitter.com/ql2wreB3qd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 25, 2025
उन्होंने आगे कहा, उत्तराखंड की पवित्र भूमि, वीरों की भूमि रही है. ये देवभूमि के साथ वीरभूमि भी है. चाहे वो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई हो, या चाहे वो देश की सीमाओं की रक्षा हो. उत्तराखंड के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर हमेशा भारत मां के मान सम्मान को बढ़ाने का काम किया है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी के दुगड्डा में चंद्रशेखर आजाद की 'निशानी' पर संकट, उपेक्षित है पार्क