नई दिल्ली: दिल्ली के विवेक विहार स्थित बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हुई सात नवजात बच्चों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए केंद्र संचालक डॉक्टर नवीन कीची और डॉक्टर ऑन ड्यूटी आकाश को आज कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 बच्चों की जलकर मौत हो गई थी. जब ये हादसा हुआ तब बेबी केयर सेंटर में 12 नवजात थे. 5 बच्चों का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद बेबी केयर सेंटर का मालिक डॉक्टर नवीन कीची फरार चल रहा था. वहीं डॉक्टर आकाश जिस वक्त आग लगी उस वक्त ड्यूटी डॉक्टर था. यानी उस वक़्त वह हेड था, वह आग लगते ही मौके से फरार हो गया.
इस पूरे घटनाक्रम पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा
शाहदरा जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया, "पुलिस जांच में सामने आया है कि इस अस्पताल का लाइसेंस 31 मार्च 2024 को खत्म हो गया था. अस्पताल को 5 बेड तक की अनुमति थी लेकिन उन्होंने 12 बेड लगाए थे. अस्पताल के निरीक्षण और नर्सिंग स्टाफ की जांच करने पर यह पाया गया कि वहां कोई अग्निशामक यंत्र नहीं था. अनुचित प्रवेश निकास, आपातकालीन निकास की अनुपस्थिति और बीएएमएस डॉक्टर की तैनाती थी. बिल्डिंग से बच्चों को निकालने के लिए खिड़की को तोड़कर बिल्डिंग के पीछे से अंदर जाना पड़ा. आगे के हिस्से में आग भयंकर तरीके से फैली हुई थी, जिससे आगे से जाना संभव नहीं था."