बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में एसडीएम और एएसपी ने अवैध बालू-शराब के खिलाफ चलाया स्पेशल ड्राइव, 8 ट्रक और 1 ट्रैक्टर जब्त - बालू माफियाओं पर कार्रवाई

Action Against Sand Mafia:रोहतास में अवैध बालू खनन करने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. स्पेशल ड्राइव चलाकर 8 ट्रक व एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. जिला प्रशासन जिले में बालू के अवैध खनन और शराब को लेकर सख्त है. डेहरी एसडीएम व एएसपी ने संयुक्त छापेमारी कर बालू माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 10:24 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:45 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास मेंडेहरी एसडीएम और एएसपी के द्वारा आज संयुक्त रूप से बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है. पुलिस ने 8 ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. दरअसल, रोहतास के सोन नदी और इसके तटीय इलाके में बालू के अवैध खनन और शराब निर्माण की जानकारी के बाद अनुमंडल प्रशासन ने बीती रात सघन छापेमारी अभियान चलाकर बालू माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की है.

रोहतास में बालू माफियाओं पर कार्रवाई:दरअसल डेहरी अनुमंडल प्रशासन को सूचना थी कि बालू के अवैध खनन जारी हैं और अवैध शराब बनाने का अवैध कारोबार सोन नदी के टीलों पर हो रहा है. डेहरी एसडीएम व एएसपी ने संयुक्त छापेमारी टीम बनाकर आधी रात को धावा बोला. इस टीम में एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, एसडीपीओ शुभांक मिश्रा सहित खनन विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मी शामिल थे. स्पेशल ड्राइव के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई.

"छापेमारी के दौरान ओवर लोडेड बिना नम्बर प्लेट एवं बिना वाहन ढंके होने के कारण 8 ट्रकों पर परिवहन एवं खनन अधिनियम के धाराओं के तहत जब्त करते हुए अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 1 ट्रैक्टर को भी इस दौरान अवैध खनन में लिप्त होने के कारण जब्त किया गया है."-सूर्यपताप सिंह, SDM डेहरी रोहतास

SDM ने तस्करों को दी चेतावनी:उन्होंने चेतावनी दी गई है कि किसी भी कीमत पर ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों का परिचालन एवं अवैध शराब का निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. यह आगे भी अभियान जारी रहेगा. इस छापेमारी में डेहरी नगर, इन्द्रपुरी, डालमियानगर, दरिहट एवं डेहरी मुफस्सिल थाना की टीम को भी शामिल किया गया था.

ये भी पढ़ें

सारण में अवैध बालू खनन पर बड़ी कार्रवाई, 11 ट्रक और 6 बाइक के साथ 39 गिरफ्तार

Patna News: अवैध खनन और बालू ओवरलोडिंग खिलाफ एक्शन, 40 वाहन जब्त.. 29 लोग गिरफ्तार

Last Updated : Feb 29, 2024, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details