ठगी रोकने के लिए पुलिस ने उठाए ठोस कदम रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम से ठगी करने वालों पर इस बार पुलिस की पैनी नजर रहेगी. पुलिस अब तक कुल 15 वेबसाइट व मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कर चुकी है. पुलिस ने आम जनमानस एवं यात्रियों से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही पुलिस ने हेली कंपनी या उनके नाम से एजेंट या टूर ट्रैवल एजेंसी की संलिप्ता पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
फ्रॉड रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर:पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि यात्रा के दौरान साइबर ठगों की ओर से फर्जी वेबसाइट या फर्जी टिकट बनाकर उनकी ओवर रेटिंग की जाती है. इस प्रकार की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जनपद की साइबर सेल को एक्टिव किया गया है, जो कि प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे. केदारनाथ यात्रा शुरू होने में कुछ ही दिन शेष बचे हैं और हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से संबंधित छह ऐसी वेबसाइट को बंद कराया गया. इसके अतिरिक्त फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का भ्रमित दावा करने वाले 9 मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया है.
पढ़ें-चारधाम यात्रा: अभी तक 16.80 लाख यात्री करवा चुके रजिस्ट्रेशन, हेली टिकट अक्टूबर तक बुक हुए
पुलिस ने लोगों से की ये अपील:पुलिस के स्तर से कुल 15 वेबसाइट एवं मोबाइल नंबरों को ब्लॉक कराया गया है. यदि हेली कंपनी या उनके नाम से एजेंट या टूर ट्रैवल एजेंसी इस प्रकार के कृत्य में संलिप्त रहेगा, तो उसने विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाएगी. आगे कहा कि केदारनाथ धाम यात्रा में हेलीकॉप्टर टिकटों की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी को अधिकृत किया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार से हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने का झांसा देने वालों से सतर्क रहने की अपील की है.
यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने की तैयारी:आगामी केदारनाथ यात्रा के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैं. बेहतर यातायात के लिए विभिन्न स्थानों पर बदलाव किया गया है, ताकि प्रमुख नगर और यात्रा मार्ग में जाम की स्थिति पैदा न हो. पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद पुलिस स्तर से की जा रही तैयारियों की जानकारी दी. एसपी ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए कई स्थान चिन्हित किए गए हैं. केदारनाथ के लिए जाते समय कुंड से लेकर गुप्तकाशी फाटा से सोनप्रयाग का रूट रहेगा.
जबकि केदारनाथ से वापस आने पर गुप्तकाशी से कालीमठ तिराहा, चुन्नी बैंड होते हुए कुंड के पास जो कि इस बार के लिए नई व्यवस्था की गई है. सभी वाहन इसी मार्ग से जाएंगे, ताकि इन संकरे पैचों पर अनावश्यक रूप से जाम की स्थिति पैदा न हो और वाहनों की आवाजाही में व्यवधान पैदा न हो. यातायात व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सभी प्रकार की ड्यूटियों को सेक्टर मे बांटा गया है. हर जगह पर यातायात के आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उपनिरीक्षक व निरीक्षकों की तैनाती रहेगी.