राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग घर से बेच रहा था डोडा पोस्त, पुलिस ने लिया सरंक्षण में, खरीदार गिरफ्तार - JODHPUR DODA POST

जोधपुर में डोडा पोस्त बेचने के मामले में पुलिस और एनसीबी ने 34 किलो मादक पदार्थ जब्त किया. 1 नाबालिग को संरक्षण में लिया गया.

JODHPUR DODA POST
डोडा पोस्त बेचते नाबालिग को पकड़ा (ETV Bharat Bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2024, 4:38 PM IST

जोधपुर : शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में मादक पदार्थ डोडा पोस्त बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस और एनसीबी की संयुक्त कार्रवाई में नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है, जबकि डोडा खरीदने आए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त और एनसीबी जोनल डायरेक्टर जोधपुर के संयुक्त निर्देशन में की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि सोनाराम बिश्नोई निवासी लूणावास खारा के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित मिल्क मैन कॉलोनी की गली नंबर 9 में उसका नाबालिग बेटा मादक पदार्थ डोडा पोस्त बेचता है.

डोडा पोस्त बेचते नाबालिग को पकड़ा (ETV Bharat Bhilwara)

इसे भी पढ़ें-30 किलो डोडा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भीलवाड़ा से पंजाब ले जा रहे थे मादक पदार्थ

एनसीबी के क्षेत्रीय प्रवर्तन निरीक्षक राजेश कुमार, कनिष्ठ आसूचना अधिकारी मनीष और थाना टीम ने सोनाराम के मकान पर छापा मारा. वहां उसके बेटे के कब्जे से 34 किलो डोडा चूरा और पिसा हुआ डोडा पोस्त बरामद किया. साथ ही एक कार जब्त कर नाबालिग को संरक्षण में लिया गया. इस दौरान सोनाराम का दूसरा बेटा दिनेश पुलिस को देखकर फरार हो गया. प्रकरण को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच भगत की कोठी थानाधिकारी छतर सिंह को सौंपी गई है. थानाधिकारी देवड़ा ने बताया कि इस प्रकरण में धारा 68-एफ के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके तहत मादक पदार्थों से अर्जित संपत्तियां जब्त की जाएंगी.

खरीदने आए लोगों की गिरफ्तारी :थानाधिकारी देवड़ा ने बताया किपुलिस और एनसीबी की कार्रवाई के दौरान कई लोग डोडा पोस्त खरीदने पहुंचे थे. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मसूरिया निवासी बाबूलाल प्रजापत, मदीना कॉलोनी निवासी अयान खान, चांदना भाकर निवासी साहिल और बासनी निवासी फरहान शामिल है. इन सभी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया है. विधि से संघर्षरत बालक से मादक पदार्थों की अवैध खरीद-फरोख्त के संबंध में गहन पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details