खूंटीः जिला की तोरपा पुलिस ने दो अलग-अलग हत्याकांड का सोमवार को खुलासा किया है. साथ ही हत्याकांड के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे मामले में चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. तोरपा डीएसपी ख्रिस्तोफर केरकेट्टा ने प्रेस वार्ता कर दोनों कांडों के उद्भेदन की जानकारी दी है.
डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को रायशिमला बांध टोली के जतरा से लौट रहे 50 वर्षीय बुधुवा उरांव की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. उन्होंने बताया कि हत्याकांड के अनुसंधान के क्रम में चार नाबालिगों की संलिप्तता सामने आयी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चारों नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की. नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि अंधविश्वास के कारण लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.
पुलिस की पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि तीन वर्ष पहले एक किशोर के पिता पर बुधवा उरांव द्वारा जादू-टोना करने का शक था. इसके कुछ दिन बाद उस बुजुर्ग की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी थी. जादू-टोना का शक करने और अपनी पिता की हत्या के प्रतिशोध में बुधुवा उरांव की हत्या की गई. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून लगे किशोरों के कपड़े और खून लगी लाठी भी बरामद की है. इस मामले के उद्भेदन के बाद चारों नाबालिगों को निरुद्ध किया गया और बाल सुधार भेज दिया गया है.
वहीं एक अन्य हत्याकांड का भी तोरपा पुलिस ने सोमवार को उद्भेदन कर दिया है. पिछले दिनों पुलिस ने जरियागढ़ के जोजोदाग गांव स्तिथ भगवान पांजी टोंगरी से एक कंकाल बरामद किया था. छानबीन में पता चला कि वो कंकाल एक युवती का था और युवती की हत्या की गई थी. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल युवती के प्रेमी नरेश भेंगरा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.