सिरोही :एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर 6 लाख रुपए की मांग करने और पैसों के लिए टॉर्चर करने के मामले में सिरोही पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं परिवादी का बेटा निकला.
झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी :एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि बरलूट निवासी मोहन पुरोहित को फ्रॉड कॉल के जरिए करीब 7 घंटे तक टॉर्चर करने वाला आरोपी दरअसल उसका पुत्र ही निकला. आरोपी ने फ्रॉड कॉल करके एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया और पैसे नहीं देने पर गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी. साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने का कहकर भी डराया. एसपी ने बताया कि परिवादी और उसके पुत्र के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. आपसी कलह के चलते उसके पुत्र ने एसपी के नाम से कॉल करके उसको टॉर्चर किया. इस मामले की पुलिस अलग से जांच कर रही है.