राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेटे ने ही पिता को किया ठगने का प्रयास, एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर मांगे थे 6 लाख रुपए

सिरोही में एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर व्यक्ति से 6 लाख रुपए मांगने के मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है.

सिरोही में फ्रॉड कॉल का मामला
सिरोही में फ्रॉड कॉल का मामला (ETV Bharat SIrohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 12:35 PM IST

सिरोही :एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताकर 6 लाख रुपए की मांग करने और पैसों के लिए टॉर्चर करने के मामले में सिरोही पुलिस ने त्वरित जांच करते हुए खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं परिवादी का बेटा निकला.

झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी :एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि बरलूट निवासी मोहन पुरोहित को फ्रॉड कॉल के जरिए करीब 7 घंटे तक टॉर्चर करने वाला आरोपी दरअसल उसका पुत्र ही निकला. आरोपी ने फ्रॉड कॉल करके एसपी ऑफिस का कर्मचारी बताया और पैसे नहीं देने पर गाड़ी में डालकर ले जाने की धमकी दी. साथ ही झूठे मुकदमे में फंसाने का कहकर भी डराया. एसपी ने बताया कि परिवादी और उसके पुत्र के बीच जमीनी विवाद चल रहा है. आपसी कलह के चलते उसके पुत्र ने एसपी के नाम से कॉल करके उसको टॉर्चर किया. इस मामले की पुलिस अलग से जांच कर रही है.

पढ़ें.सिरोही में डिजिटल फ्रॉड गैंग सक्रिय, एसपी ऑफिस का कर्मचारी बनकर मांगे 6 लाख रुपए

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा :बरलूट पुलिस को फ्रॉड कॉल की घटना की जानकारी मिलते ही नंबरों की जांच शुरू की गई. पुलिस उक्त नंबर पर कॉल करके आरोपी तक पहुंची. आरोपी ने कॉल करके का कारण आपसी जमीन विवाद बताया. एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि परिवादी और उसके पुत्र के बीच जमीन का विवाद है. इसके चलते पिता और पुत्र में अनबन चल रही है, लेकिन एसपी कार्यालय का कर्मचारी बता कर कॉल करने और टॉर्चर करने के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, एसपी अनिल बेनीवाल ने फ्रॉड कॉल से बचने की अपील की. एसपी ने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details