जयपुर :राजधानी जयपुर में राजस्थान पुलिस की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां थाने में सफाई का काम करने वाले की बेटी में मायरा भरने के लिए पुलिस वर्दी में पहुंची और शादी की सारी रस्में भी अदा करवाई गई. चंदवाजी थाना अधिकारी सुगन सिंह समेत थाने का स्टाफ वर्दी पहने हुए सफाई कर्मी के घर पर मायरा भरने पहुंचे.
गरीब की बेटी का मायरा भरने पहुंचे पुलिस के जवानों ने शादी समारोह में केवल मायरा और रस्में ही पूरी नहीं की, बल्कि आर्थिक सहायता के रूप में नेग देकर एक अनूठी मिसाल पेश की है. खाकी वर्दी का यह मानवीय रूप चंदवाजी कस्बे में देखने को मिला. चंदवाजी थाना पुलिस के स्टाफ ने चंदवाजी निवासी पूनम देवी पटरानी के घर पहुंच कर भात भरने की रस्म पूरी की है.
पढ़ें :चूरू में पुलिसकर्मियों ने सफाई कर्मचारी की बेटी की शादी में भरा 2.5 लाख का मायरा - Police did Mayra in Churu
चंदवाजी थानाधिकारी सुगन सिंह राठौड़ ने बताया कि पुलिस थाने में सफाई कर्मचारी के रूप में काफी वर्षों से कार्य कर रही हैं. वर्षों से कार्यरत पूनम देवी के घर में बेटी की शादी समारोह आयोजन हो रहा है. पूनम देवी की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पुलिस थाना स्टाफ ने मिलकर सहयोग देने की पहल करते हुए भात भरने की रस्म अदा की. थानाधिकारी की अगुवाई में थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी समेत अन्य स्टाफ ने उनके घर पहुंच कर रस्म निभाई. थानाधिकारी ने पूनम देवी को चूंदड़ी ओढ़ाकर सभी घरवालों को कपड़े सहित मिठाई और थाली में 51 हजार 101 रुपये नकद से मायरा (भात) भरा.
जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी थाना पुलिस कर्मियों का यह नेक कार्य चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की सराहनीय पहल को देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है. ऐसे ही जयपुर पुलिस का मानवीय चेहरा पहले भी देखा गया था, जहां जयपुर के विभिन्न थानों की तरफ से गरीब की बेटियों का मायरा भरा गया था