कोटा:यातायात पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों पर कार्रवाई की है. शहर की अलग-अलग थाना पुलिस ने इस तरह के साइलेंसरों को जब्त किया है. पुलिस के अनुसार नाकाबंदी के दौरान ऐसे वाहनों को रोका जाता है जिनके साइलेंसर मॉडिफाइड होते हैं. इन्हें खुलवाया जाता है. इसके बाद दूसरा साइलेंसर लगाने पर ही वाहन को रिलीज किया जाता है. ऐसे सैकड़ों की संख्या में जब्त साइलेंसरों पर गुरुवार को कोटा शहर की यातायात पुलिस ने रोड रोलर चलवाकर चकनाचूर किया.
ऐसे कई साइलेंसर से पुलिस ने अपने काम आने वाले बैरिकेड भी बनवाए हैं. यातायात पुलिस निरीक्षक पूरन सिंह का कहना है कि एसपी डॉ अमृता दुहन के निर्देश पर मॉडिफाइड बाइक साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की थी. इस मामले में 234 बाइक चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया गया. इसमें से 159 मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त किया गया. इनमें से अधिकांश पटाखे की आवाज निकालते थे. यह पूरी तरह से गैर-कानूनी है. ऐसे में 149 साइलेंसरों को आज रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया है.