झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हरियाणा से झारखंड लाई जा रही थी अवैध शराब, लातेहार पुलिस ने किया जब्त - ILLEGAL LIQUOR

लातेहार पुलिस ने अवैध शराब को जब्त किया है. इस कार्रवाई दो आरोपियों को शिकंजे में लिया गया है.

police seized illegal liquor being brought from Haryana In Latehar
प्रतीकात्मक तस्वीर और अवैध शराब ले जा रही ट्रक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 6:53 AM IST

लातेहारः जिला एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 70 लाख रुपए से भी अधिक कीमत के अवैध शराब जप्त किया. ये शराब एक ट्रक में छुपा कर हरियाणा से लाया जा रहा था. इसे झारखंड के ही कुछ जिलों में तथा आसपास के राज्यों में भेजने की योजना थी.

दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक ट्रक लातेहार जिला से गुजरने वाला है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस ने एक टीम बनाकर चंदवा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान आरंभ की. इसी दौरान राजस्थान के नंबर का एक ट्रक वहां पहुंची. पुलिस ने जब ट्रक की छानबीन आरंभ की तो उसमें बोरियों में भरा हुआ पशु चारा लोड था.

जानकारी देते लातेहार एसपी (ETV Bharat)

लेकिन पुलिस ने जब पशु चारा के बोरियों को हटाकर ट्रक की जांच की तो ट्रक में भारी मात्रा में पेटी में पैक अवैध शराब लदे हुए पाए गए. इधर शराब पकड़े जाने के बाद ट्रक का चालक तथा उसके साथ ट्रक पर बैठा एक अन्य व्यक्ति भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पकड़े गए अपराधियों में कानाराम और किशना राम शामिल है दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं.

947 पेटियों में पैक थी अवैध शराब

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया बरामद शराब 947 पेटी में पैक थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने बताया कि हरियाणा से शराब की पेटी लोड कर रांची ले जा रहे थे. इस सिंडिकेट में शामिल लोगों की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है.

अपराधियों के द्वारा झारखंड के अलावा आसपास के दूसरे राज्यों में इस शराब को खपत करने की योजना थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन अपने स्तर से कर रही है. गिरफ्तार लोगों से भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है.जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लाखों रुपए की है अवैध शराब

पुलिस के द्वारा बरामद की गई अवैध शराब की कीमत खुले बाजार में 70 लाख रुपए से भी अधिक आंकी जा रही है. एसपी कुमार गौरव ने भी बताया कि बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए से अधिक है. छापामारी की इस कार्रवाई में डीएसपी अरविंद कुमार ,थाना प्रभारी रणधीर कुमार ,पुलिस अधिकारी श्रवण कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारियों के भूमिका महत्वपूर्ण रही.

इसे भी पढ़ें- हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप कोडरमा में बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- घने जंगल में चल रहा था अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा, ड्रोन कैमरे की मदद से हुआ खुलासा

इसे भी पढ़ें- पलामू में रंगदारी के रूप में मुफ्त की शराब, मना करने पर सेल्समैन को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल

Last Updated : Dec 6, 2024, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details