शिवहर: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में शराब की तस्करी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, इसके बावजूद तस्करों पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है. मामला शिवहर से सामने आया है. जहां वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से भारी मात्रा में शराब को जब्त किया गया है.
वाहन चेकिंग के दौरान मिला शराब:मिली जानकारी के अनुसार, जिले की नगर थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा मे शराब जप्त किया. घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चला जा रहा था. इसी क्रम में शिवहर- पिपाराही मुख्य पथ पर चमनपुर गांव के पेट्रॉल पम्प के नजदीक तेज गति से जा रहे कार को रोका गया.
456 बोतल शराब बरामद :वहीं, कार रुकने के बाद उसमें बैठा एक शराब कारोबारी भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. बाद में जब कार की तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे शराब को बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि कार से 456 बोतल शराब बरामद किया गया है, जिसमें 300 बोतल नेपाली और 156 बोतल अंग्रेजी शराब शामिल हैं.