मेरठ :थाना परतापुर क्षेत्र के गांव पलेडा में एक युवक घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी करने लगा. इससे पहले परिवार वालों को इसकी भनक लग चुकी थी और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. युवक के खुदकुशी करने के दौरान ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस और परिवार के लोगों ने युवक को थाम लिया. इसके बाद रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा गया. आखिरकार जान देने पर अड़े युवक से जिंदगी जीत गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस खुदकुशी का प्रयास करने वाले युवक से पूछताछ कर रही है.
परिवार में विवाद के बाद उठाया कदम:बताते हैं कि गांव पलेडा के रहने वाले 29 वर्षीय आदित्य का परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते आदित्य शुक्रवार दोपहर को अपने कमरे में पहुंचा और कमरे में लगे पंखे से फंदा लटकाया. जान देने के इरादे से आदित्य फंदे से लटक गया. तब तक घर के लोग पहुंच गए. तुरंत आदित्य को संभाल लिया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी. घरवाले आदित्य को बचाने में लगे रहे, इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दो पुलिसकर्मियों के साथ ही घरवालों ने आदित्य को थाम लिया. किसी तरह रस्सी काटी गई और आदित्य को नीचे उतारा गया. इधर युवक अपनी जान देने पर अड़ा हुआ था.