उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौत को हराने का LIVE VIDEO; मेरठ में युवक कर रहा था खुदकुशी, पुलिस ने बचा ली जान - SUICIDE ATTEMPT IN MEERUT

परिवार से नाराज होकर उठाया आत्मघाती कदम, घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस ने खुदकुशी का प्रयास कर रहे युवक को बचाया.
पुलिस ने खुदकुशी का प्रयास कर रहे युवक को बचाया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:33 PM IST

Updated : Oct 11, 2024, 7:53 PM IST

मेरठ :थाना परतापुर क्षेत्र के गांव पलेडा में एक युवक घरेलू विवाद के कारण खुदकुशी करने लगा. इससे पहले परिवार वालों को इसकी भनक लग चुकी थी और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. युवक के खुदकुशी करने के दौरान ही पुलिस पहुंच गई. पुलिस और परिवार के लोगों ने युवक को थाम लिया. इसके बाद रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा गया. आखिरकार जान देने पर अड़े युवक से जिंदगी जीत गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. पुलिस खुदकुशी का प्रयास करने वाले युवक से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने खुदकुशी का प्रयास कर रहे युवक को बचाया. (Video Credit; police source)

परिवार में विवाद के बाद उठाया कदम:बताते हैं कि गांव पलेडा के रहने वाले 29 वर्षीय आदित्य का परिवार के लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के चलते आदित्य शुक्रवार दोपहर को अपने कमरे में पहुंचा और कमरे में लगे पंखे से फंदा लटकाया. जान देने के इरादे से आदित्य फंदे से लटक गया. तब तक घर के लोग पहुंच गए. तुरंत आदित्य को संभाल लिया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी. घरवाले आदित्य को बचाने में लगे रहे, इसी दौरान पुलिस भी पहुंच गई. इसके बाद दो पुलिसकर्मियों के साथ ही घरवालों ने आदित्य को थाम लिया. किसी तरह रस्सी काटी गई और आदित्य को नीचे उतारा गया. इधर युवक अपनी जान देने पर अड़ा हुआ था.

युवक से थाने में पूछताछ कर रही पुलिस:इसके बाद पुलिस आदित्य को लेकर थाने चली गई. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. युवक से भी पूछताछ की गई है. सामने आया है कि घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिससे गुस्साए आदित्य ने ये कदम उठाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको रोका और पूछताछ के लिए थाना परतापुर लेकर आई है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाया जा रहा है कि विवाद के पीछे की वजह क्या है.

यह भी पढ़ें : मेरठ में किशोर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details