चंदौली:जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को पुजारी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपी ने यह हत्या की थी.
राजेश राय, सीओ कोतवाली थाना (वीडियो क्रेडिट: ETV BHARAT) मंगलवार को मिला था पुजारी का शव
बता दें कि मंगलवार की देर शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के मदधुपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक पुजारी का शव मिला था. पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जिसके बाद पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी. वहीं, मृतक के भाई ने पड़ोसी युवक पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी थी.
प्रेम प्रसंग की शक के चलते हुई थी हत्या
मृतक भाई ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई रंगनाथ सेठ गांव में ही रहता था. पैर से विकलांग व बीमार रहने के कारण उसकी शादी नहीं हुई थी. इसलिए घर का काम करने के लिए 12 साल से एक युवती को रखा हुआ था. युवती के भाई को भाई के साथ प्रेम प्रसंग होने का शक हुआ. इसको लेकर उसने झगड़ा भी किया था, जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर आरोपी को कटसिला नहर के पास से गिरफ्तार किया है.
इस बाबत सीओ सदर राजेश राय ने बताया कि सदर कोतवाली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पुजारी हत्याकांड का खुलासा किया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने पुजारी की हत्या करने के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिपाही को माफिया मुख्तार अंसारी को मसीहा बताना पड़ा महंगा, एसपी ने किया सस्पेंड - Chandauli News
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस पर हमला; वारंट लेकर बीडीसी को पकड़ने गई थी टीम, बंधक बनाकर की हाथापाई - Villagers Hostage Police