झालावाड़.जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किए गए एक युवक के अपहरण व लूट के मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ ही उसके दो साथियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात में प्रयुक्त दो बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बंजारी ग्राम निवासी होटल कर्मचारी ताराचंद ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया था कि वो एक निजी रिसॉर्ट में काम करता है, वो अपने मालिक से घर के काम के लिए 39 हजार रुपए उधार लेकर लौट रहा था, तभी शहर के खंड्या चौराहे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया.
बदमाश पीड़ित को बाइक पर जबरन बैठाकर उसे सुनसान इलाके में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसकी जेब में रखे 39 हजार रुपए भी लूट लिए. वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
इसे भी पढ़ें -आंखों में मिर्च डाल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध - Loot Gang Busted In Jaipur