झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! केस के खुलासे में ये वजह आई सामने - Girl death - GIRL DEATH

Case of girl death. धनबाद में एक युवती की मौत की जांच कर रही पुलिस ने रहस्य से पर्दा उठा दिया है. हत्या के एंगल से जांच कर रही पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

tribal-girl-revealing-murder-police-said-committed-suicide-dhanbad
प्रेस वार्ता करते सिटी एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 9:12 PM IST

धनबाद:जिला मेंपिछले दिनों गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की हत्या की बात सामने आई थी. पुलिस की अनुसंधान में यह बातें सामने आई है कि युवती की हत्या नहीं की गई थी, बल्कि उसने खुद आत्महत्या की थी. पुलिस ने यह दावा किया है कि प्रेम प्रसंग में उसने यह कदम उठाया है. पुलिस ने और कई खुलासे किये हैं.

युवती जिस लड़के से प्यार करती थी, उसके साथ वह शादी करना चाहती थी. शादी से इनकार करने पर युवती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को युवती की मृत्यु के पूर्व कॉल डिटेल्स भी मिले हैं. जिसमें युवती ने कई बार अपने प्रेमी को फोन किया था लेकिन प्रेमी के द्वारा फोन नही उठाया गया. इस मामले के खुलासे को लेकर सिटी एसपी अजीत कुमार ने गोविंदपुर थाना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि युवती के भाई के द्वारा बहन की हत्या की सूचना पुलिस को दी गई थी.

सिटी एसपी पुलिस ने बताया कि चूंकि युवती के घर पर कोई भी नहीं था. इसलिए भाई को आशंका थी कि उसकी हत्या हुई है. लेकिन मामले की जांच में यह साफ हुआ कि उसने आत्महत्या की थी. युवती करीब दो वर्ष से बानेश्वर मरांडी उर्फ सगेन मरांडी से प्रेम करती थी. युवती के लिए बार-बार बोल रही थी लेकिन प्रेमी शादी से मना कर रहा था. जिसके बाद युवती ने आत्महत्या का निर्णय लिया.

इस घटना को लेकर राजनीति भी हुई. बीजेपी ने इसको हत्या बताकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला भी दहन किया था. बीजेपी इस मामले को लेकर सीएम से इस्तीफे की भी मांग तक की गई थी. हालांकि पुलिस इस घटना का पटाक्षेप करते हुए इसे आत्महत्या बताया है.

ये भी पढ़ें-शादी के 3 साल बाद भी नहीं हुआ गवना, लड़की ने दी जान - Suicide in Koderma

मायके जाने की बात कह कर निकली थी महिला, तीन बच्चों के साथ ऐसी हालत में मिली लाश - Suicide with three children

यहां हर दूसरे दिन होती है आत्महत्या! रोकथाम के लिए विभाग की पहल - Palamu Health Department

ABOUT THE AUTHOR

...view details